सिवनी। टिग्गा मोहल्ला स्थित माता महाकाली शनि मंदिर समिति द्वारा शनि महाराज प्रतिमा स्थापना के पांच वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय वार्षिक पाटोत्सव का आयोजन 19 दिसंबर से 21 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा।
मंदिर के पुजारी पंडित संजय तिवारी ने बताया कि इस पावन अवसर पर 19 दिसंबर को सुबह 9 बजे से पंचांग पूजन और मंडल स्थापना की जाएगी। इसके पश्चात दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक शनि महाराज का अभिषेक एवं आरती संपन्न होगी, जिसके बाद महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा।
दूसरे दिन का कार्यक्रम:
20 दिसंबर को मुख्य पुजारी पंडित जय तिवारी और अन्य विद्वान पुरोहितों द्वारा मंडल पूजन और मंत्रोच्चार के साथ शनि महाराज का अभिषेक किया जाएगा। अभिषेक के बाद मंदिर में स्थित हनुमान जी और भैरव बाबा का अभिषेक और चोला श्रृंगार किया जाएगा। शाम 7 बजे शनि महाराज की महाआरती होगी, जिसके बाद महाप्रसाद वितरित किया जाएगा।
तीसरे दिन का समापन:
21 दिसंबर को सुबह 9 बजे मंडल पूजन, अभिषेक और हवन किया जाएगा। तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन रात 8 बजे से भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें महाकौशल और स्थानीय कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।
मंदिर समिति द्वारा पाटोत्सव की तैयारियों के तहत मंदिर परिसर की साफ-सफाई और आकर्षक साज-सज्जा कराई जा रही है। माता महाकाली शनि मंदिर समिति ने सभी श्रद्धालुओं से इस पावन अवसर पर उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।