कुल्हाड़िया क्षेत्र में छापेमारी के दौरान पकड़ी गई बड़ी तस्करी
सिवनी / कोतवाली पुलिस ने एक बार फिर गौ-तस्करों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए 42 गौवंश को मुक्त कराया है। घटना 16/12/24 की रात की है जब पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक टाटा ट्रक (MH40CD1595) में भारी संख्या में गौ-वंश को लेकर तस्कर बुलंदशहर की ओर रवाना हो रहे हैं।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली टीम के नेतृत्व में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रक को पकड़ा। ट्रक में कुल 42 गौवंश पाए गए। हालांकि, तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।
बरामदगी:
1. टाटा ट्रक (MH40CD1595) जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये है।
2. 42 गौवंश जिनकी अनुमानित कीमत 2.20 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस की सराहनीय कार्यवाही:
इस कार्रवाई में निरीक्षक सतीश तिवारी, उपनिरीक्षक अशोक बघेल, सजीवन देवेंद्र जयसवाल, आरक्षकों नितेश राजपूत, सुशील डोरिया, मुकेश चौधरी, अभिषेक डोरिया और अन्य पुलिसकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर तस्करों की तलाश तेज कर दी है। पुलिस अधीक्षक ने टीम को इस सफलता के लिए सराहना दी है।