अवैध पेड़ों की कटाई पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई

EDITIOR - 7024404888


अवैध पेड़ों की कटाई पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई

बरघाट, 19 दिसंबर 2024: मध्य प्रदेश राज्य वन विकास निगम लिमिटेड, बरघाट परियोजना मंडल, सिवनी के निर्देशन में वन विभाग की टीम ने ग्राम बेलांगव (ब्लॉक डुंडा) के पास अवैध लकड़ी कटाई और तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया। परियोजना प्रबंधक भारती ठाकुर के निर्देश पर यह कार्रवाई परियोजना परिक्षेत्र छपारा में की गई।


इस दौरान टीम ने कुछ अज्ञात व्यक्तियों को अवैध रूप से पेड़ों की कटाई करते हुए पकड़ा। हालांकि, कुछ आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे, लेकिन ग्राम बेलांगव निवासी राजेंद्र उर्फ राजू तेवर को गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से 5 लकड़ी के लट्ठे (लगभग 0.095 घन मीटर), 1 बड़ा कुल्हाड़ा, 3 हंसिया और अन्य औजार जब्त किए गए।


परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा आरोपी के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया और आगे की कार्रवाई शुरू की गई है।


इस कार्रवाई में परियोजना सहायक भारतलाल आर्य, वनरक्षक नंदकिशोर टेकाम, डी.के. सिरसाम, सुरक्षा कर्मी और अन्य सहयोगियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। विभाग की इस तत्परता ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सराहनीय कदम उठाया है।


वन विभाग ने इस तरह की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।


Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !