सिवनी को मिली औद्योगिक विकास की नई उड़ान: 16 इकाइयों का लोकार्पण और भूमिपूजन

EDITIOR - 7024404888

सिवनी / औद्योगिक क्षेत्र भुरकलखापा, सिवनी में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वर्चुअल माध्यम से 16 औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इस कार्यक्रम का आयोजन एमपीआईडीसी (मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम) क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर द्वारा किया गया। इन इकाइयों के माध्यम से क्षेत्र में 448 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश होगा, जिससे 562 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर मिलेंगे।


यह कार्यक्रम नर्मदापुरम् में आयोजित छठवीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के तहत आयोजित किया गया था। इसका उद्देश्य क्षेत्र में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देना और उद्योगपतियों को प्रोत्साहित करना है।



कार्यक्रम की मुख्य बातें:


स्वागत उद्बोधन: कार्यक्रम की शुरुआत में एमपीआईडीसी के महाप्रबंधक श्री आर.पी. चक्रवर्ती ने सिवनी जिले के औद्योगिक विकास की जानकारी दी।


औद्योगिक संभावनाएं: जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक श्री आर.एस. उईके ने जिले की औद्योगिक संभावनाओं पर प्रकाश डाला।


स्थानीय सहयोग का आश्वासन: सिवनी के विधायक श्री दिनेश राय ने उद्यमियों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।


समस्याओं का समाधान: कलेक्टर सिवनी सुश्री संस्कृति जैन ने उद्यमियों की समस्याओं को सुना और उन्हें समाधान के लिए उचित दिशा-निर्देश दिए।



मुख्यमंत्री ने नर्मदापुरम् से वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहकर मेसर्स नंदगोपाल इंडस्ट्रीज, मेसर्स माउंट कैलाश प्रा. लि., और मेसर्स सटेक्स वर्क्स प्रा. लि. के संचालकों को बधाई दी और औद्योगिक विकास के लिए शुभकामनाएं दीं।


कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मालती डेहरिया, जनपद अध्यक्ष श्रीमती किरण भलावी, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील मेहता, और अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की उपस्थिति रही। सभी ने रीजनल कॉन्क्लेव का लाइव प्रसारण देखा और कार्यक्रम को सराहा।



कार्यक्रम के अंत में एमपीआईडीसी के कार्यपालन यंत्री श्री आई.जे. शुक्ला ने आभार व्यक्त किया और औद्योगिक विकास में भागीदारी के लिए सभी को धन्यवाद दिया।



Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !