सिवनी: जिला अस्पताल के आयुष विंग में 16 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक निशुल्क बीएमडी (हड्डियों में कैल्शियम की मात्रा) जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में मरीजों की जांच कर उन्हें उचित चिकित्सा परामर्श प्रदान किया जाएगा।फ़ाइल कॉपी
शिविर में बीएमडी मशीन द्वारा हड्डियों का घनत्व जांचा जाएगा, जिससे ओस्टियोपोरोसिस और ओस्टियोपेनिया जैसी बीमारियों का पता लगाया जा सके। जांच के दौरान इन बीमारियों से पीड़ित मरीजों को उचित परामर्श और उपचार की जानकारी दी जाएगी।
डॉ. निधि खेमुका ने बताया कि ओस्टियोपोरोसिस एक ऐसी बीमारी है, जिसमें हड्डियों की गुणवत्ता कमजोर हो जाती है, जिससे फ्रैक्चर का खतरा बढ़ जाता है। यह समस्या पुरुषों में हार्मोन की कमी और अन्य कारणों से भी हो सकती है, जिससे हड्डियां खोखली हो जाती हैं और पेट दर्द जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं।
इस निशुल्क शिविर का उद्देश्य आम जनता को हड्डियों की बीमारियों के प्रति जागरूक करना और समय पर उपचार सुनिश्चित करना है।