विधायक दिनेश राय मुनमुन ने झूठे आरोपों की उच्च स्तरीय जांच की मांग की

EDITIOR - 7024404888

सिवनी / पेंच व्यपवर्तन नहर निर्माण एवं मरम्मत कार्य के निरीक्षण के दौरान लगाये गये मारपीट के झूठे आरोपों की उच्च स्तरीय जाँच कराये जाने के संबंध में सिवनी विधायक द्वारा जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया। विधायक ने दिये गये ज्ञापन मे कहा कि सिवनी विधानसभा क्षेत्र में पेंच व्यपवर्तन नहर निर्माण एवं मरम्मत कार्य समय पर पूर्ण कराये जाने और किसान बंधुओं को सिचाई के लिए पानी उपलब्ध कराये जाने हेतु 05 नवम्बर को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष सिवनी में जिला जल उपयोगित्ता समिति की आयोजित बैठक में संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया था कि 15 नवम्बर को सभी नहर शाखाओं मे पानी छोड़कर 25 नवम्बर तक सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित किया जावे। विधायक ने आगे कहा कि किन्तु विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण नहरों का निर्माण, मरम्मत कार्य समय पर पूर्ण नहीं किया गया, एवं पानी उपलब्ध नहीं कराया गया। जिससे आक्रोशित किसानों द्वारा पानी की समस्याओं को लेकर 26 नवम्बर को जल संसाधन विभाग सिवनी के समक्ष क्षेत्रीय किसान बंधुओं द्वारा 'किसान चौपाल" आयोजित की गई थी, जिसमें प्रभारी मुख्य अभियंता श्री अशोक डहेरिया, अधीक्षण यंत्री कुमकुम पटेल, कार्यपालन यंत्री श्री प्रभाकर तेकाम एवं अनुविभागीय अधिकारी /कर्मचारियों द्वारा पत्रकार बंधुओं की उपस्थिति में किसान बंधुओं को आश्वस्त किया गया था कि 03 दिसम्बर को बखारी टेल व सिवनी ब्रांच केनाल में पानी उपलब्ध करा दिया जावेगा। अधिकारियों के द्वारा दिये गये आश्वासन पर क्षेत्रीय किसान बंधुओं द्वारा अपने खेतों में बोवनी कर ली गई थी, किन्तु 03 दिसम्बर तक नहरों में पानी उपलब्ध ना हो पाने और सिंचाई के अभाव में फसलों को हुई क्षति को लेकर किसान बंधु 04 दिसम्बर को सिवनी नगर मुख्यालय के कचहरी चौक में एकत्रित हुए और मेरे द्वारा किसान बंधुओं के साथ उक्त समस्याओं को लेकर कलेक्टर कार्यालय में पहुँचकर ज्ञापन दिया गया। विधायक ने कहा कि किसान बंधुओं के साथ मैं नहर निर्माण, मरम्मत कार्य को देखने (36 किमी. वैनगंगा नदी पर बन रहे एक्वाडक्ट) पहुँचा। वहाँ पर कार्य अधूरा पाया गया। तथा कार्यस्थल पर ठेकेदार का निजी कर्मचारी चार मजदूरों के साथ था, वहाँ एक व्यक्ति और उपस्थित था, जिसने अपना परिचय सेवानिवृत्त अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन विभाग श्री डेहरिया बताया। कार्यस्थल पर ठेकेदार के कर्मचारी और किसानों के बीच नहर कार्य और पानी को लेकर तेज-तेज बातचीत होने लगी, मेरे द्वारा किसानों और ठेकेदार के कर्मचारियों को समझाकर शांत किया गया, कार्यस्थल पर किसी भी प्रकार का कोई भी विवाद नहीं हुआ। विधायक ने आगे कहा कि 4 दिसम्बर की शाम में प्रभारी मुख्य अभियता श्री अशोक डेहरिया द्वारा मीडिया चेनल के समक्ष ठेकेदार के सुपरवाईजर, मजदूर और उपमंत्री पद से सेवा निवृत्त हुए व्यक्ति को एस.डी.ओ. बताकर के साथ मेरे द्वारा किसानों के साथ मिलकर हमला कर मारपीट किये जाने संबंधी बयान जारी कर झूठे और निराधार आरोप लगाया जाकर मेरी छवि को जिले के साथ ही प्रदेश स्तर पर सोशल मीडिया एवं व्हाट्सएप के माध्यम से धूमिल कर अपमानित किया गया है इसके साथ ही श्री डेहरिया (सेवा निवृत्त एस.डी.ओ.) के छिंदवाड़ा के चिकित्सालय में भर्ती होने की बात कही गई है, जबकि 06 दिसम्बर को प्रकाशित समाचार पत्र दैनिक भास्कर में श्री डेहरिया (सेवा निवृत्त एस.डी.ओ.) के द्वारा बताया गया है कि उनके साथ कार्यस्थल पर किसी भी प्रकार की कोई मारपीट नहीं की गई है और ना ही में छिंदवाड़ा के किसी भी चिकित्सालय में भर्ती हूँ। विधायक ने कहा कि उक्त समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार के अनुसार श्री अशोक डहेरिया के द्वारा बताया गया है कि विभाग में कर्मचारियों की कमी होने के कारण भोपाल से परमीशन लेकर सेवा निवृत्त एस.डी.ओ.श्री डेहरिया से कार्य कराया जा रहा है, किन्तु भोपाल स्तर पर किससे परमीशन लिया गया है उसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। इनके द्वारा शासन- प्रशासन को बार-बार नहर कार्य की झूठी जानकारी भी दी जाती रही है। पेंच नहर निर्माण कार्य एवं सिंचाई के पानी उपलब्ध कराये जाने के लिए मेरे द्वारा बार-बार किसानों का सहयोग किये जाने, नहर कार्य के निरीक्षण किये जाने, किसान बंधुओं की समस्याओं एवं बार-बार इनके द्वारा दिये जा रहे झूठे आश्वासनों से शासन-प्रशासन को अवगत कराये जाने से विचलित होकर श्री अशोक डहेरिया द्वारा मेरे ऊपर द्वेषपूर्ण अर्नगल, झूठे, निराधार आरोप लगाये गये हैं, जिससे मेरी ही नहीं बल्कि शासन- प्रशासन की छवि को धूमिल व अपमानित करने का घृणित कार्य किया गया है। इनके द्वारा लगाये झूठे आरोपों और भ्रष्ट कार्यप्रणाली से किसान बंधुओं में और आक्रोश बढ़ गया है। इनके यहाँ पदस्थ रहने से भविष्य में कभी भी विषम परिस्थितियां निर्मित हो सकती हैं। विधायक ने कहा कि प्रभारी मुख्य अभियंता द्वारा लगाये गये झूठे अर्नगल आरोपों और इनकी भ्रष्टचार पूर्ण कराये गये नहर निर्माण, मरम्मत कार्यों की उच्च स्तरीय जाँच कराया जाकर कठोर कार्यवाही की जावे. 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !