बालाघाट, 6 दिसंबर 2024: प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत बालाघाट जिले की वारासिवनी नगर पालिका ने प्रदेश में सबसे अधिक आवास समय सीमा में पूर्ण कर हितग्राहियों को आसरा देने का कीर्तिमान स्थापित किया है। नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा जारी रैंकिंग में वारासिवनी नपा शीर्ष स्थान पर रही।
अवधि में 2764 आवास पूरे:
नगर पालिका सीएमओ दिशा डेहरिया ने जानकारी दी कि कलेक्टर मृणाल मीना के मार्गदर्शन में वर्ष 2017 से 2024 तक बीएलसी घटक में 2889 आवासों का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। इनमें से 118 हितग्राहियों ने राशि सरेंडर की, जबकि 2771 के लक्ष्य में 2764 आवास समय पर पूर्ण कर हितग्राहियों को सौंप दिए गए। न केवल आवास समय सीमा में बनकर तैयार हुए, बल्कि लाभार्थी इनमें रहना भी शुरू कर चुके हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी:
योजना की मिशन अवधि 31 दिसंबर 2024 को समाप्त हो रही है। इस योजना के तहत केंद्र और राज्य सरकार ने निरंतर समीक्षा कर समय पर आवास निर्माण सुनिश्चित किया। रैंकिंग में बीएलसी और एएचपी घटकों के तहत पूर्ण आवासों और परियोजनाओं की समीक्षा कर अंक निर्धारित किए गए थे।
मापदंड:
- पूर्ण आवासों के लिए 4 अंक।
- मिशन अवधि के भीतर लक्ष्य की उपलब्धि पर 2 अंक।
- परियोजनाओं के पूर्ण आवासों के लिए 2 अंक।
- अपूर्ण परियोजनाओं पर नकारात्मक अंक (-2)।
हितग्राही वर्षा सोनवने की सफलता:
वारासिवनी की लाभार्थी वर्षा सोनवने ने अपने नए आवास का उपयोग आय का स्रोत तैयार करने के लिए किया। उन्होंने अपने घर में कंप्यूटर सेंटर शुरू किया है। उनका कहना है, "कच्चे घर में ऐसी सुविधा संभव नहीं थी। अब पक्के घर में स्पेस मिलने से मैं अपनी आय बढ़ा रही हूं।"
वारासिवनी नगर पालिका की यह उपलब्धि न केवल प्रशासन की तत्परता को दर्शाती है, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने का बेहतरीन उदाहरण भी पेश करती है।