बालाघाट / राजस्व महाभियान-3.0 की प्रगति की समीक्षा के लिए शनिवार देर शाम कलेक्टर मृणाल मीना ने बालाघाट तहसील के पटवारियों के साथ बैठक की। बैठक में फार्मर रजिस्ट्री, खसरे से आधार लिंकिंग, और नक्शा तरमीम जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।
प्रगति की समीक्षा:
कलेक्टर ने बेहतर और कमजोर प्रदर्शन वाले पटवारियों का आकलन किया।
- कुछ पटवारियों ने 40 से 60 प्रतिशत से अधिक प्रगति की है।
- वहीं, कुछ की प्रगति 10 से 20 प्रतिशत से भी कम है।
इस दौरान कलेक्टर मीना ने सुझाव दिया कि बेहतर प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया जाए और निराशाजनक प्रदर्शन करने वालों पर कार्यवाही की जाए।
26 जनवरी की समय सीमा:
कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि 26 जनवरी को:
- बेहतर प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया जाएगा।
- प्रगति न दिखाने वालों पर कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने कहा कि यह फैसला कार्यों की समीक्षा के आधार पर लिया जाएगा।
अनुपस्थित पटवारियों पर सख्त कार्रवाई:
बैठक में अनुपस्थित रहने वाले पटवारियों पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई। एसडीएम गोपाल सोनी ने बताया कि अनुपस्थित रहने वाले सभी पटवारी शहर के निकटवर्ती हल्कों से हैं। इन पटवारियों को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है:
- हितेंद्र मर्सकोले (भटेरा)
- अरुण बिरणवार (भरवेली)
- जयप्रीत कौर (बगदरा)
- उमा यादव (खोड़सिवनी)
एक सप्ताह की अवधि:
कलेक्टर ने निर्देश दिया कि अगले एक सप्ताह तक कार्यों का आंकलन किया जाएगा। इसके बाद प्रगति न करने वाले पटवारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में प्रमुख अधिकारी:
इस बैठक में अपर कलेक्टर जीएस धुर्वे, एसडीएम गोपाल सोनी, डिप्टी कलेक्टर एमआर कोल, एसएलआर स्मिता देशमुख, और तहसीलदार भूपेंद्र अहिरवार व वंदना मेसराम उपस्थित रहे।
कलेक्टर मीना ने कहा कि पटवारियों की धीमी प्रगति से तहसीलदार और एसडीएम पर भी दबाव है, इसलिए उनकी जिम्मेदारी तय की जाएगी। साथ ही, उन्होंने मॉनिटरिंग बढ़ाने और बेहतर कार्य प्रदर्शन सुनिश्चित करने पर जोर दिया।