बालाघाट, 31 दिसम्बर 2024: पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए नवीन और नवीनीकरण विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। पहले यह तिथि 31 दिसम्बर 2024 निर्धारित थी, जिसे अब बढ़ाकर 15 जनवरी 2025 कर दिया गया है।
जिले के बाहर स्थित अन्य राज्यों की शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत पात्र पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को 15 जनवरी तक अपने महाविद्यालयों में छात्रवृत्ति आवेदन निर्धारित प्रारूप में भरवाने होंगे।