आयुष्मान भव: फाउंडेशन की बैठक 29 दिसंबर को: सभी संगठनों के प्रमुखों को आमंत्रण

EDITIOR - 7024404888

बालाघाट / विश्व की सबसे बड़ी केशलेस स्वास्थ्य परियोजना, आयुष्मान भारत योजना, के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आयुष्मान भव: फाउंडेशन की बैठक आयोजित की जा रही है। यह बैठक 29 दिसंबर 2024, रविवार को दोपहर 2 बजे मोती गार्डन, बालाघाट में आयोजित होगी।

बैठक की अध्यक्षता

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री हीरालाल ताम्रकार करेंगे।

उद्देश्य

बैठक का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि:

  1. योजना का लाभ 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को प्रभावी ढंग से मिले।
  2. आयुष्मान कार्डधारकों को योजना के तहत सभी सुविधाएं सही तरीके से उपलब्ध हों।
  3. समाज में योजना की जागरूकता बढ़ाई जाए और सभी लाभार्थियों तक सही जानकारी पहुंचे।

सभी संगठनों से अपील

संस्था के सचिव श्री पी.सी. भालाधरे और उपाध्यक्ष श्री विष्णुचरण राजौरिया ने सभी सामाजिक संगठनों के प्रमुखों और वरिष्ठ नागरिकों से अपील की है कि वे बैठक में उपस्थित होकर समाज में जागरूकता फैलाने और योजना को सफल बनाने में सहयोग करें।

विशेष ध्यान

  • आयुष्मान भारत योजना में उपचार के लिए विभिन्न हॉस्पिटल और पैकेज की जानकारी को जनता तक पहुंचाने के प्रयास किए जाएंगे।
  • योजना धर्म या समाज की सीमाओं से परे है, इसलिए सभी समाज के सहयोग की आवश्यकता है।

निवेदन: समाज के हित और योजनाओं की जागरूकता के लिए सभी नागरिकों से बैठक में भाग लेने की अपील की गई है।

Tags


 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !