पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा: आयुष्मान कार्डधारी मरीजों के लिए वरदान, जिले के तीसरे मरीज को मिला लाभ

EDITIOR - 7024404888

छतरपुर: प्रधानमंत्री श्री एयर एंबुलेंस सेवा आयुष्मान कार्डधारी मरीजों के लिए एक जीवनदायक सुविधा साबित हो रही है। इस सेवा के माध्यम से गंभीर स्थिति वाले मरीजों को शीघ्र उपचार के लिए उन्नत अस्पतालों में रैफर किया जा रहा है।


हाल ही में, कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देशन में जिला अस्पताल छतरपुर में भर्ती पुष्पराज सिंह (56 वर्ष) को एयर एंबुलेंस से भोपाल एम्स में भर्ती कराया गया। पुष्पराज सिंह, जो ग्राम झीझन, ब्लॉक नौगांव के निवासी हैं, की तबीयत अचानक बिगड़ने पर डॉक्टर आशीष शुक्ला ने उनका प्राथमिक उपचार किया। मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए सीएमएचओ डॉ. आर.पी. गुप्ता के परामर्श से उन्हें हायर सेंटर भेजने का निर्णय लिया गया।


मरीज आयुष्मान कार्डधारी होने के कारण, भोपाल एम्स में विशेषज्ञ सर्जनों द्वारा उनके इलाज का पूरा खर्च योजना के तहत कवर किया गया। मरीज के परिजनों ने इस योजना और सरकार की पहल के लिए आभार व्यक्त किया।


क्या है पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा?

यह सेवा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आती है, जिसमें गंभीर और आकस्मिक स्थिति में मरीजों को एयर एंबुलेंस के जरिए उच्च स्तरीय इलाज के लिए भेजा जाता है। इस सुविधा से मरीज को समय पर उपचार उपलब्ध कराना संभव हो पाया है।


इस प्रकार की सुविधा जिले के अन्य मरीजों के लिए भी उम्मीद की किरण बन रही है, जिससे आमजन को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित हो रही हैं।


Tags


 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !