बिना किसी भेदभाव के हो रहा नगर में समग्र विकास
शहर के दीनदयालपुरम वार्ड क्रं.23 की सड़क जिसके निर्माण कार्य की दरकार थी जिसका निर्माण कार्य जारी है। इसी कार्य को देखने के लिये नपाध्यक्ष श्रीमती ठाकुर ने उपाध्यक्ष योगेश बिसेन, सभापति कमलेश पांचे,समीर जैसवाल व वकील वाधवा के साथ पहुंचकर जायजा लिया। जहां उन्होंने निर्माणकर्ता ठेकेदार को निर्देशित किया कि कार्य करते हुए गुणवत्ता और समय-सीमा का विशेष ध्यान दिया जाये। वार्ड नं.23 दीनदयाल पुरम का यह मार्ग काफी जीर्णशीर्ण मार्ग हो गया था जहां कांग्रेस पार्षद जितेन्द्र कोवाचे का निवास भी है। नपाध्यक्ष ने कहा कि हम नगर के समग्र विकास के लिये सतत प्रयासरत है। वार्डो में विकास कार्य को लेकर कोई भेदभाव नहीं किया जाता है, जिन वार्डो में कार्य की जैसी जरूरत होती है वैसेही कार्य किये जा रहे है।
नपाध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर शहर में चल रहे विकास कार्यो का भ्रमण करने के साथ ही कार्य के निरीक्षण के लिये बजरंगघाट मार्ग भी पहुंची। बारिश की वजह से इस कच्चे मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे हो गये थे, प्रतिदिन यहां सुबह और शाम को शहरवासी बड़ी संख्या में पहुंचते है उन्हें मार्ग की स्थिति खराब होने से होनेवाली परेशानियों को देखते हुए इस मार्ग का मुरमीकरण करते हुए इसे दुरूस्त किया गया है।
जलप्रदाय की पाईप लाईन फूटी तो नपाध्यक्ष हुई केबल कंपनी पर नाराज
शहर के भटेरा रेलवे क्रासिंग के पास एयरटेल कंपनी द्वारा केवल डालने के लिये गड्डा खोदकर कार्य किया जा रहा था, इसी बीच पेयजल की पाईप लाईन फूट जाने की जानकारी नपाध्यक्ष को वार्ड क्र. 02 के पार्षद द्वारा लगी। जिसपर तुरंत ही नपाध्यक्ष श्रीमती ठाकुर ने यहां पहुंचकर देखा जहां उनके साथ सभापति समीर जायसवाल,वार्ड के पार्षद कारो लिल्हारे, नपा जलप्रदाय के कर्मी भी मौजूद रहे। केबल कंपनी के कर्मचारियों पर नपाध्यक्ष खासी नाराज हुई। जिसमें उन्होंने संबंधित कंपनी के कर्मियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि केबल डालने का काम सावधानीपूर्वक किया जाये, किसी भी स्थिति में पेयजल की पाईप लाईन क्षतिग्रस्त नहीं होनी चाहिये, अगर पाईप लाईन फूटी तो कंपनी को इसे सुधार कार्य करवाना होगा। उन्होंने कहा कि केबल डालने के लिये खुदाई कार्य किया जाये तो जलप्रदाय के कर्मचारी जब तक ना मौके पर पहुंचे तब तक काम नहीं होना चाहिये। उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए अपने समक्ष फूटी हुई पाईप लाईन को सुधरवाने कार्य प्रारंभ करवाया,इस दौरान नपाध्यक्ष ने कहा कि पाईप लाईन के क्षतिग्रस्त होने से वार्डवासियों को पेयजल उपलब्ध नहीं हो पाता है तथा जलप्रदाय प्रभावित होता है, नगरपालिका बालाघाट नागरिकों को समयबद्ध तरीके से पेयजल प्रदाय करने के लिये प्रतिबद्ध है और किसी भी कंपनी द्वारा केबल डालने के कार्य में चूक करते हुए पेयजल की पाईपलाईन को क्षतिग्रस्त करने की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इसके साथ की निर्माण कार्य करने वाले संविदाकारों को भी नाली व सड़क निर्माण कार्य के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखने सभी नपा ईंजिनियरों को कहा गया कि जलप्रदाय योजना की पाईप लाईन क्षतिग्रस्त ना हो ।होने की दशा में संबंधित निविदाकार से ही तत्काल सुधार कार्य करवाया जाये ।वहीं वार्ड नं 24 में भी इसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है जिससे वार्ड नं 24 व 23 में जलप्रदाय व्यवस्था प्रभावित हुई है जिसका सुधार कार्य भी तत्काल करवाने उक्त संविदाकार को कहा गया है ।
सरेखा आरओबी के लिये की जा रही पाइप लाईन सिफ्टिंग
सरेखा रेलवे ओवर ब्रिज बनने के कारण नगर पालिका परिषद द्वारा डाली गई पाइप लाइन को भी शिफ़्ट किया जा रहा है जिस कार्य के कारण 3 दिनों के लिए सरेखा वार्ड नंबर 30,31,05 व 04 में जल प्रदाय व्यवस्था प्रभावित रही जिसका कार्य भी किसी भी स्थिति में रविवार तक पूर्ण कर लिया जायेगा जिससे पूर्व की भांति निर्बाध जल प्रदाय योजना प्रारंभ कर दी जाएगी ।