खेलो एमपी यूथ गेम्स: कुरई में 5-6 दिसंबर को होगा खिलाड़ियों का चयन

EDITIOR - 7024404888

कुरई, 

खेलो एमपी यूथ गेम्स 2024 के अंतर्गत विकासखंड कुरई में ब्लॉक स्तरीय चयन स्पर्धा का आयोजन 5 और 6 दिसंबर को क्रीड़ा परिसर, कुरई में सुबह 9:00 बजे से होगा। यह आयोजन जिला कलेक्टर महोदया के दिशा-निर्देश एवं जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती मनु धुर्वे के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।


ब्लॉक युवा समन्वयक श्री निकेश पदमाकर ने बताया कि यह प्रतियोगिता 19 वर्ष तक के बालक-बालिका खिलाड़ियों के लिए है, जिनकी आयु 31 दिसंबर 2024 तक 19 वर्ष से अधिक न हो और जो कुरई विकासखंड के निवासी हों।


प्रतियोगिता के खेल

प्रतिभागी एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, फुटबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, मलखंब, तैराकी, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, टेबल टेनिस, योगासन, वॉलीबॉल, टेनिस, शतरंज और क्रिकेट जैसे 19 खेलों में भाग ले सकते हैं। प्रत्येक खिलाड़ी अधिकतम 3 विधाओं में भाग ले सकता है। ताईक्वांडो, फेंसिंग, रोइंग, क्याकिंग-कैनोइंग, शूटिंग और आर्चरी के खेल राज्य स्तर पर खेल संघ की अनुशंसा पर आयोजित होंगे।

पंजीयन प्रक्रिया

प्रतिभागियों को आवेदन फॉर्म के साथ पासपोर्ट साइज फोटो, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड/निवास प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज जमा करने होंगे। साथ ही, ऑनलाइन पंजीयन यहां करें

खिलाड़ियों से अपील

ब्लॉक युवा समन्वयक श्री निकेश पदमाकर ने क्षेत्र के खिलाड़ियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करें। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य क्षेत्रीय खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना और उन्हें राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का अवसर प्रदान करना है।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
श्री निकेश पदमाकर, ब्लॉक युवा समन्वयक, कुरई
मोबाइल: 9479505030

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !