सिवनी विधायक दिनेश राय पर सरकारी कर्मियों से मारपीट का आरोप, कांग्रेस ने एफआईआर की मांग की

EDITIOR - 7024404888

सिवनी। पेंच नहर में मरम्मत कार्य कर रहे जल संसाधन विभाग के कर्मचारियों, अधिकारियों और मजदूरों के साथ सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन द्वारा कथित रूप से की गई मारपीट और गाली-गलौच का मामला गरमा गया है। इस घटना के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।


4 दिसंबर 2024 को लखनवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पलारी में पेंच नहर की मरम्मत के दौरान यह घटना हुई। मरम्मत कार्य का नेतृत्व बिना मानदेय के सेवानिवृत्त एसडीओ राजेंद्र डहेरिया कर रहे थे। इस दौरान विधायक दिनेश राय और उनके समर्थकों ने कथित तौर पर कार्यस्थल पर पहुंचकर राजेंद्र डहेरिया, महेंद्र कुलश्रेष्ठ और मजदूरों के साथ मारपीट व गाली-गलौच की।


पूर्व नियोजित घटना का आरोप

कांग्रेस कमेटी ने आरोप लगाया कि यह घटना पूर्व नियोजित थी। विधायक समर्थकों ने घटना के दौरान सभी के मोबाइल बंद करा दिए, जिससे घटनास्थल पर कोई फोटो या वीडियो न बनाया जा सके। सोशल मीडिया पर विधायक के समर्थकों ने कार्यस्थल पर जाने की योजना का जिक्र भी किया था।


पुलिस कार्रवाई पर सवाल

राजेंद्र डहेरिया द्वारा घटना की शिकायत लखनवाड़ा थाने में दर्ज कराई गई, लेकिन अब तक पुलिस ने विधायक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। कांग्रेस ने इसे प्रशासनिक निष्क्रियता बताते हुए कहा कि विधायक के प्रभाव के चलते पुलिस कार्रवाई से बच रही है।


पहले भी विवादों में रहे विधायक

ज्ञापन में कांग्रेस ने विधायक दिनेश राय पर 15 अगस्त 2016 को एक आदिवासी से जातिगत गाली-गलौच और धमकी देने का आरोप भी दोहराया। इस मामले में एजेके थाने में एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज है, लेकिन आज तक चालान पेश नहीं किया गया।


जिला कांग्रेस की मांग

जिला कांग्रेस कमेटी ने पुलिस से मांग की है कि विधायक दिनेश राय के खिलाफ शासकीय अधिकारियों के साथ मारपीट, गाली-गलौच और शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में एफआईआर दर्ज की जाए। साथ ही, 2016 के मामले में लंबित चालान पेश करने की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाए।


ज्ञापन सौंपने वालों में जिला प्रभारी सोहन वाल्मीकि, राजकुमार खुराना, सम्राट सिंह सरस्वार, रमेशचंद्र जैन, ब्रजेश सिंह, चित्रलेखा नेताम समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।


Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !