सिवनी। बारापत्थर स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में आयोजित त्रिदिवसीय शिवमहापुराण कथा का शनिवार, 21 दिसंबर 2024 को हवन-पूजन और महाप्रसाद वितरण के साथ समापन हो गया। इस धार्मिक आयोजन के आयोजक फ्रीलांसर पत्रकार श्री जितेंद्र सिंह थे। उन्होंने अपने दिवंगत पिता स्व. श्री चंद्रभान सिंह और माता स्व. श्रीमती तारा देवी की स्मृति में इस कथा का आयोजन किया।
आचार्य राजेंद्र पांडेय ने किया कथा वाचन
शिवमहापुराण कथा का वाचन नगर के प्रसिद्ध राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कथावाचक आचार्य पंडित राजेंद्र पांडेय द्वारा किया गया। उन्होंने भगवान शिव के विभिन्न रूपों का विस्तारपूर्वक वर्णन करते हुए भक्तों को शिव तत्व का ज्ञान कराया। कथा के दौरान रुद्र संहिता, शिव विवाह, द्वादश ज्योतिर्लिंग और अन्य प्रसंगों का मार्मिक वर्णन किया गया।
विशेष धार्मिक कार्यक्रम आयोजित
त्रिदिवसीय आयोजन का शुभारंभ 19 दिसंबर को शोभायात्रा, कलश स्थापना और पूजन के साथ हुआ। प्रतिदिन प्रातः पार्थिव शिवलिंग निर्माण और पूजन-अभिषेक संपन्न हुआ। कथा का समापन दिवस 21 दिसंबर को हवन-पूजन के बाद विशाल भंडारा और महाप्रसाद वितरण के साथ हुआ।
आयोजन में भक्तों की विशेष उपस्थिति
पूरे कार्यक्रम में सैकड़ों धर्मप्रेमी और शिवभक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आचार्य पंडित राजेंद्र पांडेय के साथ पंडित अजय शास्त्री, पंडित मोहन पांडे और पंडित अभिषेक तिवारी का योगदान महत्वपूर्ण रहा।
यजमान परिवार ने जताया आभार
आयोजक परिवार के यजमान श्री जितेंद्र सिंह, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती राजेश्वरी सिंह, पुत्र वीर सिंह और बिटिया अवीरा सिंह ने समस्त शिवभक्तों और सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।
यह आयोजन धार्मिक आस्था और श्रद्धा का अद्भुत संगम रहा, जिसने सिवनी के शिवभक्तों के हृदय में भगवान शिव के प्रति भक्ति और आस्था को और प्रगाढ़ किया।