आयुष्मान योजना में सूचीबद्ध अस्पतालों की जानकारी पंचायतों और स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचेगी - सांसद पारधी
गोंदिया-बालाघाट भारतमाला प्रोजेक्ट 2026 तक होगा पूरा
70 साल से ज्यादा आयु वालों के आयुष्मान कार्ड बनाने में बालाघाट सबसे आगे
सांसद ने 9 विभागों की योजनाओं की समीक्षा की
बालाघाट, 31 दिसंबर:
सांसद श्रीमती भारती पारधी ने जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति की बैठक में स्वास्थ्य, सड़क, और जनहित से जुड़ी योजनाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि आयुष्मान निरामयम योजना में चिन्हित अस्पतालों की सूची हर पंचायत और स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध कराई जाए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिक जानकारी के अभाव में योजनाओं का लाभ लेने से वंचित न रहें।
गोंदिया-बालाघाट भारतमाला प्रोजेक्ट
सांसद ने बताया कि 547 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा गोंदिया-बालाघाट नेशनल हाईवे जनवरी 2026 तक पूरा हो जाएगा। इस 41 किमी लंबे मार्ग में 2 आरओबी, 2 एफओबी, 8 बड़े ब्रिज, और 21 अंडरपास बनाए जा रहे हैं। कलेक्टर श्री मीना ने परियोजना से जुड़े सुधार कार्यों की प्राथमिकता पर जोर दिया।
स्वास्थ्य योजनाओं पर प्रगति
सिकलसेल जांच में जिला लक्ष्य से अधिक प्रगति कर चुका है, और अब स्थानीय स्तर पर ही जांच और पुष्टि की सुविधा उपलब्ध है।
आयुष्मान कार्ड बनाने में बालाघाट प्रदेश में सबसे आगे है, जहां 68.48% पात्र नागरिकों के कार्ड बनाए जा चुके हैं। बाकी बचे नागरिकों के लिए जनप्रतिनिधियों से सहयोग का आग्रह किया गया।
जल गुणवत्ता की जांच
पेयजल की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए खदानों और अन्य जल स्रोतों के पानी की जांच की जाएगी। कार्यपालन यंत्री श्री बीएल उइके ने बताया कि जिले की पांच प्रयोगशालाएं हर क्षेत्र से नमूने लेकर परीक्षण कर रही हैं।
बैठक में उपस्थित प्रतिनिधि और अधिकारी
बैठक में सांसद भारती पारधी के साथ बैहर विधायक श्री संजय उइके, परसवाड़ा विधायक श्री मधु भगत, और अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री मीना, व विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए।