सांसद के मुख्य आतिथ्य में जवाहर नवोदय विद्यालय बाड़ी में आयोजित हुआ पूर्वछात्र सम्मेलन

Krishna Kant Soni


RAISEN MP:
जवाहर नवोदय विद्यालय बाड़ी परिसर में विभिन्न सत्रों के पासआउट छात्र-छात्राओं का पूर्वछात्र मिलन समारोह क्षेत्रीय सांसद दर्शन सिंह चौधरी की मुख्य उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना और पुष्प अर्पण के साथ हुई।

विद्यालय के प्राचार्य जितेंद्र कुमार मिश्रा ने विद्यालय की उपलब्धियों और विकास कार्यों की जानकारी दी। 2003 के पासआउट छात्र-छात्राओं के सहयोग से इस वर्ष की अल्युमनी मीट का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बाड़ी नवोदय पूर्व छात्र समिति के अध्यक्ष साहब लाल गौर, देवेंद्र परते, अशोक सरोने, राकेश मेहरा, मोहित मान्धन्या, सौरभ यादव, मिथिलेश पटेल, गौरव साहू, दीपक रघुवंशी, दिनेश राय, भगवत मेहरा, सुमित राय, देवांशु, दीपक जैन और पवारखेड़ा नवोदय के पूर्व छात्र रहे सांसद दर्शन सिंह चौधरी सहित लगभग 200 पूर्व छात्र-छात्राएं शामिल हुए।


पूर्व छात्रों ने विद्यालय के शिक्षकों का शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। 2015 बैच की मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की टॉपर अंकिता पाटकर ने बच्चों को सलाह दी कि वे पुस्तकालय का अधिक उपयोग करें और दैनिक समाचार पत्रों से नवीनतम जानकारी प्राप्त करें। उन्होंने दैनिक जीवन की घटनाओं का गंभीरता से अवलोकन करने की बात कही।

सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा, "नवोदय मेरा घर, मेरा परिवार है। ईमानदारी से काम करें, यही सफलता का सच है। हार मानने से ही हार होती है, ठान लें तो जीत निश्चित है। अपने शिक्षकों का सम्मान करें और अच्छे नागरिक बनें। अभावों में अच्छाइयां खोजें, जीवन में कुछ भी असंभव नहीं है।"



पूर्व छात्र समिति के अध्यक्ष साहब लाल गौर ने विद्यालय की आंतरिक सड़कों के नवनिर्माण की आवश्यकता जताई, जिस पर सांसद चौधरी ने सहयोग का आश्वासन दिया। गौर ने जनवरी में पूर्व छात्रों की ओर से विद्यालय में हेल्थ कैंप आयोजित करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छात्र नवोदय में मिल रहे अवसरों का लाभ उठाएं और अपने जीवन में सफलता प्राप्त करें।

लंदन से आए पूर्व छात्र मिथिलेश पटेल ने कहा कि समय का सही संयोजन और कठिन परिश्रम से ही सफलता मिलती है। कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने खेलों का आनंद लिया, सामूहिक भोजन किया और हॉस्टल घूमकर अपने पुराने दिनों को याद किया। शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए गए।

2003 बैच के दिनेश राय, रविंद्र, राहुल, तनीषा जौनपुर, दीपिका और अन्य छात्रों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे। अंत में उप प्राचार्य निशांत तिवारी ने आभार व्यक्त किया।








Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !