"विधायक मुनमुन का प्रद्युम्न को संदेश: 'खेल पर ध्यान दो, चाचा साथ हैं'"

EDITIOR - 7024404888

सिवनी। जिले के होनहार मार्शल आर्ट खिलाड़ी प्रद्युम्न उईके का चयन आगामी सप्ताह में पंजाब के बठिंडा में आयोजित होने वाली अखिल भारतीय अंतर-विश्वविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता अखिल भारतीय विश्वविद्यालय खेल कैलेंडर 2024-25 के अंतर्गत आयोजित की जा रही है। हर्ष का विषय है कि राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय, छिंदवाड़ा के बॉक्सिंग दल में कुल नौ खिलाड़ियों का चयन हुआ है, जिनमें से छह खिलाड़ी सिवनी पीजी कॉलेज के हैं।


दल में शामिल प्रद्युम्न उईके के कोच एवं द अल्टीमेट फाइटर्स एकेडमी के संचालक एवं मुख्य प्रशिक्षक सेंसेई निकेश पद्माकर ने बताया कि प्रद्युम्न ने आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि से आने के बावजूद अपनी मेहनत और समर्पण से यह मुकाम हासिल किया है। प्रद्युम्न के पिता किसान हैं और उनकी माता खेतों में काम में उनकी मदद करती हैं। प्रद्युम्न ने शासकीय बालक छात्रावास में रहते हुए अपनी पढ़ाई और खेल की तैयारी जारी रखी। प्रशिक्षक निकेश पद्माकर के मार्गदर्शन में उन्होंने न केवल तकनीकी कौशल हासिल किया बल्कि मानसिक दृढ़ता भी प्राप्त की।


विशेष उल्लेखनीय है कि प्रद्युम्न इसके पूर्व शालेय राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर जिले का मान बढ़ा चुके हैं।


द अल्टीमेट फाइटर्स एकेडमी ने प्रद्युम्न को पिछले 5 वर्षों से नि:शुल्क प्रशिक्षण और खेल संबंधी संसाधन उपलब्ध कराए। एकेडमी ने अब तक कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार किए हैं। इस अवसर पर एकेडमी के संचालक निकेश पद्माकर ने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि जिले के हर प्रतिभाशाली खिलाड़ी को उसकी आर्थिक स्थिति की परवाह किए बिना बेहतर प्रशिक्षण और प्रोत्साहन मिले। प्रद्युम्न ने जो उपलब्धि हासिल की है, वह उनकी मेहनत और समर्पण का परिणाम है।”


प्रद्युमन अपने कोच सेंसई निकेश पद्माकर एवं एकेडमी के वरिष्ठ प्रशिक्षक श्री योगेश नाविक और साथी खिलाड़ियों के साथ विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन से आशीर्वाद लेने पहुंचे। खिलाड़ी से परिचय के दौरान विधायक महोदय ने प्रद्युम्न का हौसला बढ़ाते हुए कहा, “खेल पर ध्यान दो, किसी चीज़ की चिंता मत करना। चाचा हमेशा तुम्हारे साथ हैं।” उन्होंने प्रद्युम्न के संघर्ष और उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि यह पूरे जिले के लिए गर्व की बात है। विधायक महोदय ने एकेडमी के प्रयासों की भी प्रशंसा की और भरोसा दिलाया कि जिले के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को हरसंभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।


निकेश पद्माकर ने बताया कि विधायक महोदय का खिलाड़ियों के प्रति सहज और पारिवारिक रवैया बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाता है। उन्होंने कहा, “विधायक महोदय जब खिलाड़ियों से मिलते हैं, तो औपचारिकता छोड़कर चाचा के रूप में संवाद करते हैं। यह उनके मनोबल को नई ऊंचाई पर ले जाता है।”


प्रद्युम्न ने विधायक महोदय से मुलाकात के बाद कहा, “मुझे जो समर्थन और प्रोत्साहन मिला है, उससे मेरा आत्मविश्वास और बढ़ गया है। मैं अपनी पूरी मेहनत से इस प्रतियोगिता में जिले का नाम रोशन करूंगा।”


जनभागीदारी समिति, पीजी कॉलेज एवं जिला थाई बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष श्री अजय (बाबा) पांडे, प्राचार्य डॉ. रविशंकर नाग, श्री के. सी. राउर (क्रीड़ाधिकारी, प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस), श्री कमलेश टेम्भरे (क्रीड़ाधिकारी, लखनादौन), डॉ. गुलाम कादिर खान (क्रीड़ाधिकारी, छपारा), श्री जसवंत सिंह राजपूत (क्रीड़ाधिकारी, केवलारी), डॉ. सपन जाट (क्रीड़ाधिकारी, घंसौर) और प्रतियोगिता के आयोजन में विशेष योगदान व मार्गदर्शन देने वाले बॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों के सहित द अल्टीमेट फाइटर्स एकेडमी के वरिष्ठ पदाधिकारियों में श्री संतोष अग्रवाल, श्री सुरेंद्रनाथ शुक्ला, श्री दिनेश सेन, श्री देवेंद्र सिंह राजपूत, श्री नवीन नाविक, श्री देवेंद्र सेन, श्री माधव दुबे ने भी प्रद्युम्न को आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं। सिवनी के इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी की सफलता की कामना पूरे जिले को है, और उम्मीद है कि प्रद्युम्न अपने प्रदर्शन से जिले का मान और गौरव बढ़ाएंगे।_

खिलाड़ी)

"विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन का मुझे जो समर्थन और प्रोत्साहन मिला है, उससे मेरा आत्मविश्वास और बढ़ा है। उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत है।"

– प्रद्युम्न उईके


 (प्रशिक्षक)

"हमारी संस्था एक गैर-लाभकारी संगठन है जो हर प्रतिभाशाली खिलाड़ी को प्रोत्साहित करती है। मार्शल आर्ट में निर्धन परिवार के बच्चे अच्छा प्रदर्शन करते हैं, क्योंकि वे संघर्ष से गुजरते हैं और मानसिक-शारीरिक रूप से मजबूत होते हैं। एकेडमी निर्धन खिलाड़ियों को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करती है ताकि वे अपने सपनों को पूरा कर सकें। अगर कोई हमारे खिलाड़ियों की मदद करना चाहता है तो हम उसका स्वागत करते हैं।"

– निकेश पद्माकर, संचालक एवं प्रमुख प्रशिक्षक, अल्टीमेट फाइटर्स एकेडमी

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !