कटनी, 31 दिसंबर 2024: जिले को पोलियो मुक्त बनाए रखने के लिए 8 से 10 दिसंबर तक आयोजित पल्स पोलियो अभियान में कटनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 99% लक्ष्य हासिल किया। इस उपलब्धि पर लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव श्री संदीप यादव ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वा
स्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार अठ्या और जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. समीर सिंघई के प्रयासों की प्रशंसा की है।
प्रमुख सचिव ने अपने पत्र में अभियान के दौरान समर्पित सेवाभाव से काम करने वाली पूरी टीम की सराहना की और जिले के स्वास्थ्य कार्यक्रमों में शत-प्रतिशत उपलब्धि को सराहा।
16 जिलों में चला अभियान
यह अतिरिक्त चरण प्रदेश के 16 अति-संवेदनशील जिलों में आयोजित हुआ। अभियान में 0 से 5 वर्ष के 38.64 लाख लक्षित बच्चों में से 36.74 लाख (95%) बच्चों को पोलियो वैक्सीन की खुराक पिलाई गई। कटनी जिले ने 99% सफलता दर के साथ अभियान में विशेष योगदान दिया।
टीम की मेहनत रंग लाई
कटनी की इस उपलब्धि ने जिला स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं और समर्पित टीम के कार्यों को नई पहचान दिलाई है। जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि आगे भी इस तरह के अभियानों में जिले को सर्वोच्च स्थान पर रखा जाए।