बालाघाट। कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने धान उपार्जन केंद्रों में अनुपस्थित पाए गए दो कृषि विस्तार अधिकारियों को शोकॉज नोटिस जारी किया है। निरीक्षण के दौरान लामता और परसवाड़ा क्षेत्र में नोडल अधिकारी अनुपस्थित पाए गए।
सेवा सहकारी समिति मर्यादित समनापुर के नोडल अधिकारी श्री राजेश्वर पाटिल और आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था लामता के नोडल अधिकारी श्री लक्ष्मीचंद खांडेकर पर कार्य में लापरवाही और सिविल सेवा आचरण नियम 1965 का उल्लंघन करने का आरोप है। कलेक्टर ने तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है, अन्यथा निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।
बालाघाट जिले में हल्की बारिश, परसवाड़ा में सर्वाधिक 25.2 मिमी वर्षा रिकॉर्ड
शनिवार को बालाघाट जिले में हल्की बारिश दर्ज की गई। भू अभिलेख कार्यालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में परसवाड़ा तहसील में सर्वाधिक 25.2 मिमी और लालबर्रा तहसील में सबसे कम 3 मिमी बारिश हुई। जिले का औसत वर्षा आंकड़ा 4.3 मिमी रहा