भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार ने 13 दिवसीय मां वैनगंगा नदी दर्शन व अध्ययन यात्रा की समापन
- मां वैनगंगा नदी संरक्षण के लिए तेलंगाना के संगम घाट पर यात्रा का हुआ समापन। सोमवती अमावस्या पर मुंडारा में होगा पूजन और प्रसादी का आयोजन।
सिवनी। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार ने 15 दिसंबर को मां वैनगंगा नदी के संरक्षण और संवर्धन के उद्देश्य से एक 13 दिवसीय नदी दर्शन व अध्ययन यात्रा का शुभारंभ किया। यह यात्रा सिवनी जिले के मुंडारा, परतापुर में स्थित मां वैनगंगा नदी के उद्गम स्थल से शुरू हुई। पूजन और आरती के बाद इस यात्रा को आगे बढ़ाया गया।
भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी महेंद्र बघेल ने बताया कि यात्रा के दौरान लगभग 160 किलोमीटर की पदयात्रा की गई, जबकि शेष यात्रा बस से पूरी की गई। यह यात्रा सिवनी और बालाघाट जिले के कई गांवों से गुजरते हुए महाराष्ट्र और तेलंगाना की सीमाओं तक पहुंची। यात्रा के दौरान वैभव पंवार ने स्थानीय समुदायों से संवाद किया और नदी के संरक्षण, घाट निर्माण, और सांस्कृतिक परंपराओं को मजबूत बनाने पर चर्चा की।
तेलंगाना के संगम घाट पर हुआ समापन
यात्रा का समापन तेलंगाना के गोदावरी नदी किनारे संगम घाट पर पूजन के साथ हुआ। इस अवसर पर वैभव पंवार ने मां वैनगंगा की पवित्रता और महत्व पर जोर देते हुए इसे जनजागृति फैलाने का एक प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि मां वैनगंगा केवल एक जलधारा नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, आस्था, और पर्यावरणीय संतुलन की आधारशिला है।
प्रकृति संरक्षण के लिए जनभागीदारी पर जोर
वैभव पंवार ने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों को यह संदेश देना है कि नदी संरक्षण केवल सरकार का काम नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि मां वैनगंगा के संरक्षण और घाटों के निर्माण के लिए जनभागीदारी सुनिश्चित करना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाली पीढ़ियों के लिए इस पवित्र धरोहर को संजोकर रखना हम सभी का कर्तव्य है।
सोमवती अमावस्या पर पूजन और प्रसादी का आयोजन
30 दिसंबर, सोमवती अमावस्या के अवसर पर मुंडारा परतापुर सिवनी में मां वैनगंगा के उद्गम स्थल पर विशेष पूजन और प्रसादी वितरण का आयोजन किया जाएगा। स्थानीय लोगों को इस आयोजन में शामिल होकर मां वैनगंगा के प्रति अपनी आस्था प्रकट करने का आग्रह किया गया है।