सिवनी, 6 दिसंबर 2024: मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत सिवनी जिले के श्रद्धालुओं के लिए काशी (वाराणसी) और रामेश्वरम तीर्थ यात्रा हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
काशी तीर्थ यात्रा:
जिले के 279 श्रद्धालुओं के लिए यह यात्रा 8 से 13 जनवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी। इच्छुक यात्री 29 दिसंबर 2024 तक तहसील, नगरपालिका, या जनपद पंचायत कार्यालय में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।
रामेश्वरम तीर्थ यात्रा:
जिले को रामेश्वरम यात्रा के लिए 200 यात्रियों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। यह यात्रा 16 से 21 जनवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए इच्छुक श्रद्धालु 6 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज:
- आयु संबंधी प्रमाण पत्र।
- आधार कार्ड।
- वोटर आईडी या अन्य फोटो पहचान पत्र।
- समग्र आईडी।
आवेदन करते समय इन दस्तावेजों की प्रतियां अनिवार्य रूप से संलग्न करें।
जिन श्रद्धालुओं ने अब तक इस योजना का लाभ नहीं लिया है, वे पात्रता के अनुसार इस सुनहरे अवसर का लाभ उठा सकते हैं। यात्रा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए संबंधित तहसील, नगरपालिका या जनपद पंचायत कार्यालय में संपर्क करें।