सिवनी, 30 दिसंबर: कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री नवजीवन विजय, अपर कलेक्टर श्री सी.एल. चनाप, सुश्री सुनीता खंडायत, एसडीएम सुश्री मेघा शर्मा सहित सभी विभागों के कार्यालय प्रमुख मौजूद रहे। खंडस्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।
मुख्य बिंदु:
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान:
- विकासखंडवार एवं विभागवार प्रगति की समीक्षा।
- ग्रामवार शिविरों के आयोजन से पहले प्रचार-प्रसार पर जोर।
- शिविरों में प्राप्त आवेदनों के त्वरित निराकरण के निर्देश।
सीएम हेल्पलाइन शिकायतें:
- 50 दिन से अधिक समय से लंबित शिकायतों का प्राथमिकता से निपटारा।
- तीन दिनों के भीतर अधिकतम शिकायतों के निराकरण की सुनिश्चितता।
अवैध शराब पर कार्रवाई:
- जिला आबकारी अधिकारी को अवैध शराब बिक्री पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश।
- गुप्तचर तंत्र को मजबूत बनाकर ग्रामों और शहरी क्षेत्रों में सख्ती से निगरानी।
राजस्व महाभियान और स्वामित्व योजना:
- प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश।
- मॉनिटरिंग के लिए अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खंडायत को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को शासन की योजनाओं और अभियानों का क्रियान्वयन समय पर और प्रभावी ढंग से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए