सिवनी, 31 दिसंबर 2024: अरुणाचल पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को सिवनी और कुरई ब्लॉक के शासकीय और अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्यों तथा अटल टिंकरिंग लैब प्रभारीयों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नीति आयोग, नई दिल्ली द्वारा नियुक्त रीजनल मेंटर डॉ. अरविंद जनार्दन लोढ़ा, रायसोनी यूनिवर्सिटी, साईंखेड़ा के डॉ. संदीप पेटकर, डॉ. अधीर गोयल और अटल रीजनल मेंटर सुमित टहलवानी सहित अन्य प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में अटल टिंकरिंग लैब के छात्रों के लिए फायदों और इसकी महत्वता पर चर्चा की गई। डॉ. लोढ़ा ने नीति आयोग की अटल सारथी योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी, जिसके तहत सिवनी जिले के सभी छात्रों को अटल टिंकरिंग लैब का लाभ मिलेगा। अरुणाचल पब्लिक स्कूल को अटल सारथी योजना के तहत क्लस्टर हेड के रूप में चुना गया है, जहां छात्र-छात्राएं और शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।
बैठक में डॉ. संदीप पेटकर ने रायसोनी विश्वविद्यालय साईंखेड़ा के माध्यम से टेक्नोलॉजी, एग्रीकल्चर और अन्य क्षेत्रों में मार्गदर्शन देने का आश्वासन दिया। वहीं, डॉ. अधीर गोयल ने आगामी दिनों में होने वाले प्रशिक्षण और प्रतियोगिताओं के बारे में जानकारी दी।
अरुणाचल पब्लिक स्कूल के संचालक डॉ. रमाशंकर अग्रवाल ने सभी छात्र-छात्राओं को आश्वासन दिया कि उनका स्कूल अटल टिंकरिंग लैब को सिवनी जिले के सभी विद्यार्थियों के लिए खोलेगा। छात्र सप्ताह में दो घंटे तक शिक्षकों के साथ आकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।
इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए ड्रोन, स्मार्ट कार, और सोलर ऊर्जा से संचालित मॉडल्स का निरीक्षण भी किया गया और उनकी सराहना की गई।
अटल टिंकरिंग लैब के जरिए सिवनी जिले के सभी विद्यार्थियों को मिलेगा एक नई दिशा और उन्हें विज्ञान और तकनीकी नवाचार में महारत हासिल करने का सुनहरा अवसर।