सिवनी: सागौन तस्करों पर वन विभाग का कड़ा प्रहार, 0.130 घन मीटर वनोपज और औजार जब्त

EDITIOR - 7024404888

सिवनी जिले के बरघाट परियोजना मण्डल के पांडिया छपारा परिक्षेत्र में 11 दिसंबर 2024 को वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सागौन की अवैध तस्करी पर शिकंजा कसा। मुखबिर से प्राप्त सूचना पर संभागीय प्रबंधक श्रीमती भारती ठाकरे (भा.व.से.) के निर्देशन में सर्च वारंट जारी कर छापेमारी की गई।


छापेमारी ग्राम उगदीवाड़ा, थाना उगली, तहसील केवलारी निवासी श्री बृजलाल/तेजलाल चौहान के घर पर की गई। इस दौरान कुल 0.130 घन मीटर सागौन वनोपज और तस्करी में प्रयुक्त औजारों को जप्त किया गया। इनमें 01 नग सागौन लट्ठा (0.028 घन मीटर) और 23 नग सागौन चिरान (0.102 घन मीटर) शामिल हैं। इसके अलावा, सिकंजा, आंरा, रिंदा, बसूला, छोटी आरी, और हथौड़ा जैसे औजार भी बरामद हुए।


परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी पांडिया छपारा श्री शिवभान नागेश्वर के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में भारतीय वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत वन अपराध प्रकरण क्रमांक 420/19 पंजीबद्ध कर आरोपी श्री बृजलाल/तेजलाल चौहान के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।


टीम की भूमिका रही महत्वपूर्ण

इस कार्रवाई में परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी बेहरई श्री रवि गेडामे, क्षेत्रीय अमला स.प.क्षे श्री भारत लाल आर्मो, श्री पी.एल. मसराम, श्रीमती चंद्रवती परते, वनरक्षक श्री एन.के. तेकाम, श्री बी.आर. सिरसाम, श्री विनियेन्द्र मर्सकोले, श्रीमती रजनी भारती और श्री मुकेश ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


वन विभाग की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई ने सागौन की अवैध तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया और जिले में वनोपज संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया।

Tags
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !