बालाघाट, 01 जनवरी 2025:
नववर्ष का जश्न हर घर में उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है। ऐसे खास मौके पर यदि किसी घर में नवजात का जन्म हो, तो खुशियों का रंग और भी गहरा हो जाता है। इस वर्ष 1 जनवरी को जिले में कुल 29 नवजात शिशुओं ने जन्म लिया है।
सीएमएचओ डॉ. मनोज पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 दिसंबर रात 12 बजे के बाद से लेकर 1 जनवरी की शाम तक जिले के विभिन्न शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों में 19 बालक और 10 बालिकाओं का जन्म हुआ। इनमें जिला चिकित्सालय बालाघाट स्थित मातृ-शिशु स्वास्थ्य संस्थान में 17 शिशु (11 बालक, 6 बालिका) शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त:
- लांजी अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ी में 3 शिशु (2 बालक, 1 बालिका)।
- बिरसा के शासकीय प्रसव केंद्र में 3 शिशु (2 बालक, 1 बालिका)।
- परसवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 1 बालक।
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटंगी में 2 शिशु (1 बालक, 1 बालिका)।
- तिरोड़ी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 1 बालक।
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालबर्रा में 1 बालक।
- मोहगांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 1 बालिका ने जन्म लिया।
यह आंकड़े न केवल जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को दर्शाते हैं, बल्कि नववर्ष की शुरुआत को यादगार बनाने का भी प्रतीक हैं।