सांस्कृतिक झलकियों और जीवंत झांकियों ने बढ़ाया उत्साह

बालाघाट, 26 जनवरी 2025:
76वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास और उत्साह के साथ बालाघाट के मुलना स्टेडियम में मनाया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने ध्वजारोहण किया। मुख्य समारोह में परेड निरीक्षण, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, झांकियां और विशिष्ट नागरिकों व संस्थाओं का सम्मान समारोह आकर्षण का केंद्र रहा।

परेड निरीक्षण और राष्ट्रभक्ति का अद्भुत नजारा

सुबह 9 बजे ठंडी हवाओं के बीच मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री मीना ने जिला पुलिस बल, हॉक फोर्स और एनसीसी की 14 टुकड़ियों का निरीक्षण कर सलामी दी। इसके बाद मुख्यमंत्री का संदेश वाचन किया गया। राष्ट्रगान की गूंज और हर्ष फायर की ध्वनि ने पूरे स्टेडियम को राष्ट्रभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां

इस बार के कार्यक्रम में छात्रों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां खास आकर्षण रहीं। व्यायाम प्रदर्शन के माध्यम से जीवन में अनुशासन और सकारात्मक सोच का संदेश दिया गया। दादावाड़ी जैन स्कूल ने "वंदे मातरम" नृत्य प्रस्तुति से एकता का संदेश दिया, जबकि महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उमावि की छात्राओं ने अपने जोशपूर्ण नृत्य से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

झांकियों में दिखा विकास का प्रतिबिंब

मुख्य समारोह में 17 विभागों की झांकियों ने जिले में संचालित केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के प्रभाव को दर्शाया। वन विभाग की "वन संरक्षण से समृद्धि" झांकी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

विशेष पुरस्कार और सम्मान

  • सांस्कृतिक प्रस्तुति: शा. उत्कृष्ठ विद्यालय प्रथम स्थान पर रहा।
  • परेड प्रदर्शन: सीआरपीएफ की 123वीं बटालियन और जटाशंकर महाविद्यालय सीनियर एनसीसी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
  • झांकियां: वन विभाग की झांकी प्रथम स्थान पर रही।
  • रोशनी सजावट: एसडीएम कार्यालय की रोशनी सर्वश्रेष्ठ घोषित की गई।
    सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और शील्ड से सम्मानित किया गया।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान
जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उनके परिजनों को गणमान्य अधिकारियों द्वारा उनके घर जाकर शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

उपस्थित विशिष्ट अतिथि
समारोह में आईजी श्री संजय कुमार, डीआईजी श्री मुकेश श्रीवास्तव, जिला न्यायाधीश श्री दिनेश चंद्र थपलियाल, विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर सहित कई गणमान्य नागरिक और अधिकारी मौजूद रहे।

गणतंत्र दिवस: उत्साह और गौरव का प्रतीक
यह समारोह बालाघाट जिले के नागरिकों के लिए न केवल उत्सव का अवसर था, बल्कि यह राष्ट्रीय एकता, शांति और विकास के प्रति जागरूकता का प्रतीक भी रहा।

أحدث أقدم