बालाघाट 02 जनवरी 25:-
जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक सराफ बुधवार को बिरसा विकासखण्ड के अतिसंवेदनशील ग्रामों के निरीक्षण पर रहे। इस दौरान उन्होंने विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मछुरदा के बसाहट कोरका के जंगल में निर्मित लघु तालाब एवं डीएमएफ से निर्माणाधीन अतिरिक्त कक्ष का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने दोनों ही कार्य शीघ्र पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एससीए योजना से पुलिस चौकी कोरका में कार्य पूर्ण पाया गया। उपस्थित सरपंच एवं ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि कोरका के करीब 150 घरों तक बिजली नहीं पहुंच पा रही है। वहीं कुछ स्थानों पर विद्युत के पोल खड़े पाए गए। ग्राम पंचायत सालेटेकरी में 15 वे वित्त से नवनिर्मित सीसी सड़क के निरीक्षण पर सीईओ श्री सराफ ने प्रसार जोड़ को ठीक करने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्राम पंचायत कैंडटोला और भीमजोरी में डीएमएफ से स्वीकृत कार्यों का भी निरीक्षण किया गया। कैंडाटोला के अलीन टोला मार्ग में निर्मित पुलिया का एप्रोच ठीक करने एवं भीमजोरी का सामुदायिक प्रशिक्षण जल्दी पूर्ण करने के निर्देश दिए गए एवं तकनीकी मार्गदर्शन भी दिया गया। निरीक्षण के दौरान सर्व शिक्षा के सहायक यंत्री भास्कर शिव, जनपद सीईओ रितेश चौहान एवं संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव तथा डीएमएफ एवं सर्व शिक्षा अभियान तथा जनपद का तकनीकी अमला उपस्थित रहा।