प्लास्टिक की डिब्बों, मटकों व बोरियों में भरा 1240 किलो लाहन हुआ जब्त

EDITIOR - 7024404888

बालाघाट 5 जनवरी 25:-

मदिरा का अवैध रुप से निर्माणसंग्रहण एवं विक्रय कर रहे  लोगों के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी है। रविवार को आबकारी वृत बालाघाट के द्वारा ग्राम सुरवाही के जंगल में अलग अलग स्थानों पर बोरियों  में भरा हुआ लगभग 1240 किलो लाहन जप्त कर 02 प्रकरण मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गया। वहीं सेम्पल लेकर शेष लाहन मौके पर नष्ट किया गया। जप्त सामग्री का बाजार मूल्य 124000 रूपये बताया गया है। कार्यवाही मे वृत प्रभारीउपनिरीक्षक रमाकांत बघेल आरक्षक सुरेंद्र गजभिए लखन चौधरी, आरिफ खान उपस्थित रहे।

Tags


 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !