नगर पालिका बालाघाट ने मनाया आनंद उत्सव 

स्वच्छता के साथ ही हुई खेलकूद एवं रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां 

बालाघाट। मुख्यमंत्री डाँ मोहन यादव की मंसावुरूप नगर पालिका परिषद बालाघाट कार्यालय में 28 जनवरी को आनंद उत्सव मनाया गया। जहां मोती तालाब एवं उद्यान परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया वहीं नपा कार्यालय में महाविद्यालयीन एवं स्कूली बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। आयोजित कार्यक्रम में पूर्व नपाध्यक्ष रमेश रंगलानी, शिक्षाविद् लता एलकर, नपाध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर, सभापति योगिता बोपचे, योगिता कावरे, संगीता थापा, वकील वाधवा, कमलेश पांचे,  पार्षद रैना सुराना, भाजपा नगर अध्यक्ष रमाकांत डहाके, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष जैनेन्द्र कटरे के अलावा समाजिक कार्यकर्ता, सीएमओ बीडी कतरोलिया, योजना शाखा के कर्मचारीगण, शिक्षिक-शिक्षिकाएं तथा छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही। 

आनंद उत्सव में दिया स्वच्छता का संदेश 

आनंद उत्सव के तहत स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें मोती उद्यान एवं तालाब परिसर में जलकुंभी तथा पॉलिथिन एवं कचरें की साफ-सफाई की गई। उद्यान में 40 लाख की लागत से सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है। जिसे लेकर नपाध्यक्ष ने कहा कि स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना सबकी जवाबदारी है, उद्यान में पहुंचकर स्वस्थ्य मनोरंजन हो सके इसलिए तालाब की पार पर मियावाकी पद्धती से नर्सरी विकसित की गई है इसके अलावा उद्यान की सुंदरता के लिये विभिन्न पौधों का रोपण किया जायेगा तथा इसे सुविधाजनक बनाया गया है। 

नपा प्रांगण में हुई खेलकूद एवं रोचक गतिविधियां 

आनंद उत्सव के तहत नगर पालिका परिषद के प्रांगण में खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुये, इसके अतिरिक्त सभागार में स्वच्छता एवं जल संरक्षण थीम पर छात्राओं ने आकर्षक रंगोली उकेरी, वहीं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें नपाध्यक्ष के साथ ही महिला सभापति ने अपने हाथों पर मेहंदी लगवाई। आनंद उत्सव में महात्मा गांधी नगर पालिका स्कूल, महारानी लक्ष्मीबाई कन्या शाला, कमला नेहरू कन्या महाविद्यालय, सीएम राईज स्कूल के छात्रा-छात्राओं ने हिस्सा लिया। खेलकूद में रस्साकशी, संगीत कुर्सी, नींबू चम्मच दौड़, बोरा दौड़, खो-खो, कबड्डी, गीत गायन, एकल एवं समूह नृत्य के अलावा रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के साथ ही प्रशिक्षकों को अतिथियों के हस्ते मेडल एवं प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

समग्र विकास ही सरकार का दृष्टिकोण-नपाध्यक्ष भारती ठाकुर 

नपाध्यक्ष ने प्रस्तावना भाषण में कहा कि पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने और विद्यार्थियों के बौद्धिक एवं शारीरिक विकास के साथ ही हम सभी अपनी जीवन ख़ुशी व उत्साह से रहकर जियें जिसर् लिये यह प्रयास किये जा रहे हैं आनंद पूर्वक यह आनंद उत्सव मनाया गया है,  केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा योजनाओं का संचालन किया जा रहा है और गतिविधियों से हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए आयोजन किये जाते है। स्वच्छता अभियान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था और नपा प्रांगण में खेलकूद एवं अन्य गतिविधियां आयोजित की गई है। नदी-तालाब जलाशयों के किनारे साफ-सफाई करनी है रैलिंग के भीतर उतरकर सभी ने श्रमदान किया है। उन्होंने कहा कि खेल एवं स्वच्छता आयोजनों का संबंध आनंद की अनुभूति लाना है जिसमें नगरपालिका के माध्यम से होने वाले कार्यक्रम जनता की रूची में अपने आप ही शामिल हो जाते है। उद्यानों को आकर्षक बनाना हो या फिर तालाब, नदी के संरक्षण की जवाबदारी हो इसमें हम सभी मिलकर सहभागि बनें और शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में योगदान दें।


Previous Post Next Post