भाजपा जिलाध्यक्ष श्री शेषराव यादव ने नववर्ष पर छिंदवाड़ावासियों को दी शुभकामनाएं

EDITIOR - 7024404888
 जिलाध्यक्ष श्री शेषराव यादव

छिंदवाड़ा: भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री शेषराव यादव ने नववर्ष 2025 के अवसर पर सभी छिंदवाड़ावासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में उन्होंने क्षेत्रवासियों के सुख, शांति, समृद्धि और उन्नति की कामना की।

श्री यादव ने कहा, "नया साल सभी के जीवन में उत्साह, उमंग और खुशहाली लेकर आए। मेरी प्रार्थना है कि छिंदवाड़ा जिला निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे और क्षेत्र में समृद्धि बनी रहे।"

उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली सरकार जनहितैषी योजनाओं के माध्यम से "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास" के मंत्र पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भारत अब आर्थिक और सामाजिक प्रगति के साथ विश्वगुरु बनने की राह पर आगे बढ़ रहा है।

नववर्ष के लिए संकल्प:
श्री यादव ने इस अवसर पर सभी से अपील की कि वे नववर्ष को "संकल्प से सिद्धि" की ओर ले जाने का प्रयास करें और देश को सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने में योगदान दें।

छिंदवाड़ावासियों के लिए संदेश:
श्री यादव ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि यह नया साल सभी के लिए खुशियां लेकर आए और सभी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाए। उन्होंने छिंदवाड़ा के लोगों से अपील की कि वे मिलकर जिले और देश की प्रगति में भागीदार बनें।

Tags


 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !