छिंदवाड़ा: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ और पूर्व सांसद श्री नकुलनाथ ने नववर्ष 2025 के अवसर पर जिले और नगर के समस्त नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में उन्होंने नववर्ष के आगमन को नई उमंग, खुशियां और सौगातों का प्रतीक बताया और सभी से प्रेम, भाईचारे और अपनत्व बनाए रखने की अपील की।
कमलनाथ का संदेश:
श्री कमलनाथ ने कहा, "नववर्ष जीवन में नई उमंग और उल्लास लेकर आता है। इसके साथ ही यह खुशियों के साथ नई चुनौतियां और संघर्ष भी लेकर आता है। हमें इन चुनौतियों को स्वीकार करते हुए अपने निर्धारित लक्ष्यों की ओर बढ़ने का संकल्प लेना चाहिए।"
नकुलनाथ का संदेश:
श्री नकुलनाथ ने नववर्ष को आत्मविश्वास बढ़ाने, सकारात्मक परिवर्तन करने और भविष्य के निर्माण का अवसर बताया। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा, "युवा पीढ़ी को नए साल पर अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने के लिए संघर्ष करना चाहिए। यह समय नई ऊर्जा और नए संकल्प के साथ आगे बढ़ने का है।"
कांग्रेस परिवार की शुभकामनाएं:
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री विश्वनाथ ओक्टे ने जिलेवासियों और कांग्रेस परिवार के सभी सदस्यों को नववर्ष की बधाई दी। उन्होंने कहा कि नववर्ष की शुरुआत सभी के जीवन में खुशियां और उजाला लेकर आए। कांग्रेस के अन्य पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए जिले और नगरवासियों के सुखद भविष्य की कामना की।
संदेश का सार:
नेताद्वय और कांग्रेस परिवार ने नववर्ष के इस शुभ अवसर पर जिलेवासियों को प्रेम, सौहार्द और समृद्धि का संदेश देते हुए यह कामना की कि नववर्ष सभी के जीवन में नई रोशनी और खुशियां लेकर आए