नरसिंहपुर, 26 जनवरी 2025: जिले में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह स्टेडियम ग्राउंड पर आयोजित हुआ, जहां प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली।

इस मौके पर परेड में पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी और स्काउट गाइड के दलों ने आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों और झांकियों में जिले की विकास योजनाओं को प्रदर्शित किया गया।

समारोह में उत्कृष्ट परेड और झांकियों के लिए पुरस्कार वितरित किए गए। साथ ही, विभिन्न विभागों के 244 अधिकारियों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, गणमान्य नागरिक, और विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

Previous Post Next Post