प्रभारी मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने किया ध्वजारोहण, परेड की ली सलामी
सिवनी, 26 जनवरी 2025:
संपूर्ण देश के साथ सिवनी जिले में भी 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित किया गया, जहां मुख्य अतिथि प्रदेश शासन के राजस्व मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के जनता के नाम संदेश का वाचन किया और हर्ष के प्रतीक गुब्बारे आकाश में छोड़े।
समारोह में सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, सांसद श्रीमती भारती पारधी, विधायक श्री दिनेश राय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मालती डेहरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, विभागीय अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
प्लाटून कमांडर श्री गौरव मर्सकोले के नेतृत्व में विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल, होमगार्ड, जेल विभाग, वन विभाग, एनसीसी और स्काउट एंड गाइड की 22 टुकड़ियों ने मनमोहक मार्चपास्ट प्रस्तुत किया। प्रभारी मंत्री श्री वर्मा ने सभी प्लाटून कमांडरों से परिचय प्राप्त किया।
विभिन्न विभागों ने आकर्षक झांकियों के माध्यम से शासकीय योजनाओं की जानकारी दी। कृषि विभाग की "मक्का उत्पादन और उन्नत कृषि उपकरण" पर केंद्रित झांकी प्रथम स्थान पर रही। जिला पंचायत की "वर्ष 2047 की परिकल्पना" आधारित झांकी को द्वितीय स्थान मिला, जबकि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की "जन जीवन मिशन" झांकी तृतीय स्थान पर रही।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बढ़ाई शोभा
स्कूली छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियों से माहौल को राष्ट्रीय भावना से सराबोर कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जनजातीय कार्य विभाग की प्रस्तुति ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल और सेंट फ्रांसिस विद्यालय क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
अधिकारियों, कर्मचारियों और प्रतिभागियों का सम्मान
समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 271 अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और मार्चपास्ट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को शील्ड और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
राष्ट्रीय पर्व का संदेश
गणतंत्र दिवस समारोह ने न केवल सिवनी जिले में हर्षोल्लास का माहौल बनाया, बल्कि शांति, एकता और विकास का संदेश भी दिया। समारोह में विभिन्न विभागों की भागीदारी ने इसे और भी प्रेरणादायक बना दिया।