सिवनी। सिवनी प्रीमियर लीग के आठवें दिन ग्राउंड में क्रिकेट का रोमांच चरम पर रहा। दर्शकों से खचाखच भरे ग्राउंड पर आज कुल आठ मुकाबले खेले गए, जिसमें वेतन और ओपन वर्ग के चार-चार मैच शामिल थे। हर मुकाबले ने दर्शकों को बांधे रखा और खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से तालियां बटोरीं।
वेतन वर्ग के मुकाबले
सिंघम 🆚 शाइनिंग स्टार:
पहले बल्लेबाजी करते हुए सिंघम ने 85 रन बनाए। जवाब में शाइनिंग स्टार ने 5 विकेट गंवाकर 87 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच महेश उइके रहे, जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए।एक्स आर्मी 🆚 जैस 11:
एक्स आर्मी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 61 रन बनाए। बलधर यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3.2 ओवर में 51 रन बनाकर जैस 11 को जीत दिलाई। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।ट्राइबल 🆚 जीएससी क्लब:
ट्राइबल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 65 रन बनाए। जीएससी क्लब ने 5.1 ओवर में मैच जीत लिया। जितेंद्र सोनी, जिन्होंने 12 रन बनाकर 2 विकेट लिए, मैन ऑफ द मैच रहे।यलगार क्लब 🆚 ब्रदर्स क्लब:
यलगार क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 86 रन बनाए। ब्रदर्स क्लब ने अंतिम ओवर में 91 रन बनाकर मैच जीत लिया। साजिद खान, जिन्होंने 8 रन बनाए और 3 विकेट लिए, मैन ऑफ द मैच बने।
ओपन वर्ग के मुकाबले
बंडोल हीरोज 🆚 न्यू पॉपुलर:
न्यू पॉपुलर ने 8 ओवर में 99 रन बनाए। राजा बखारी ने 61 रन की पारी खेलते हुए बंडोल हीरोज को हराया। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।बींझावाड़ा 🆚 अफरोज वाइल्डलाइफ:
बींझावाड़ा के मोनू मुजम्मिल ने 49 रन की तूफानी पारी खेली और टीम का स्कोर 126 तक पहुंचाया। अफरोज वाइल्डलाइफ की टीम 91 रन पर सिमट गई। मोनू मुजम्मिल मैन ऑफ द मैच रहे।आडमाचे 11 🆚 न्यू पॉपुलर:
आडमाचे 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 72 रन बनाए। फैसल खान ने 3.1 ओवर में 3 छक्कों और 2 विकेट के साथ न्यू पॉपुलर को जीत दिलाई और मैन ऑफ द मैच बने।बंडोल हीरोज 🆚 अफरोज वाइल्डलाइफ:
लकी विराट की धुआंधार पारी ने अफरोज वाइल्डलाइफ को 133 रन का बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की। बंडोल हीरोज 90 रन ही बना सके। लकी विराट, जिन्होंने 30 रन बनाए और 3 विकेट लिए, मैन ऑफ द मैच बने।
आगामी मुकाबलों के लिए आमंत्रण
प्रतियोगिता में रोमांचक मैचों का सिलसिला जारी रहेगा। कल भी ओपन और वेतन वर्ग के चार-चार मुकाबले खेले जाएंगे। सभी दर्शकों और क्रिकेट प्रेमियों से अपील है कि ग्राउंड में पहुंचकर इस शानदार प्रतियोगिता का आनंद लें