सिवनी 01 जनवरी 25/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री संस्कृति जैन ने विगत दिवस को बिंझावाड़ा स्थित ईव्हीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों एवं निर्वाचक शाखा के अधिकारी तथा कर्मचारियों की मौजूदगी रही।
कलेक्टर सुश्री जैन ने निरीक्षण के दौरान संबंधित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुरक्षा की दृष्टि से स्ट्रांग रूम के बाहर लगे सी.सी.टी.व्ही कैमरों की जांच कर व्यवस्थांए चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए।