घटना का विवरण:
28 दिसंबर 2024 की सुबह, थाना इंदवार के अंतर्गत सूचनाकर्ता विपिन लोनी ने पुलिस को सूचना दी कि खेत के किनारे सड़क के पास एक महिला का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही थाना इंदवार पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल को सुरक्षित किया और प्रारंभिक मर्ग जांच शुरू की।
जांच में मृतिका की पहचान महिमा उर्फ प्रिया पटेल, निवासी ग्राम सेजवाही, के रूप में हुई। 2020 में महिमा ने अखिलेश पटेल से प्रेम विवाह किया था। लेकिन 2024 में वह अपने पति और ढाई साल के बच्चे को छोड़कर जिला कन्नौज (उ.प्र.) में एक अन्य व्यक्ति अमित पटेल के साथ रहने लगी थी।
घटना के दिन का विवरण:
26 दिसंबर को महिमा अपने बच्चे को लेने ग्राम सेजवाही आई थी। 27 दिसंबर की शाम, वह गांव से लौटने के लिए रामकुमार केवट की नाश्ते की दुकान के पास बस का इंतजार कर रही थी। तभी उसके पति अखिलेश पटेल ने वहां आकर उसे वापस न जाने की बात कहते हुए विवाद किया। यह आखिरी बार था जब महिमा को जीवित देखा गया। अगली सुबह उसका शव खेत के किनारे मिला।
पुलिस कार्रवाई और आरोपी की गिरफ्तारी:
पुलिस ने घटनास्थल से जुटाए साक्ष्य, गवाहों के बयान और अन्य तथ्यों के आधार पर संदेही अखिलेश पटेल को हिरासत में लिया। गहन पूछताछ में आरोपी ने हत्या करना स्वीकार किया। उसने बताया कि उसने गला दबाकर महिमा की हत्या की थी।
आरोपी अखिलेश पटेल के खिलाफ अपराध क्रमांक 428/24, धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
टीम का सराहनीय कार्य:
इस पूरे मामले में थाना इंदवार के प्रभारी और उनकी टीम की भूमिका सराहनीय रही। उनकी तत्परता और समर्पण ने इस जघन्य अपराध के आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में अहम योगदान दिया