झिरिया (खैरलांजी): खैरलांजी क्षेत्र के ग्राम झिरिया में स्थित पहाड़ी और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर महादेव मंदिर में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर विशाल मेले का आयोजन किया जाएगा। इस पावन अवसर पर भक्तों के लिए हवन, पूजा-अर्चना, रुद्राभिषेक और भक्ति संध्या जैसे विशेष कार्यक्रम रखे गए हैं।
जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गुनाराम बघेल ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। श्रद्धालु सुबह से ही भगवान शिव की आराधना में लीन रहेंगे और पूरे विधि-विधान के साथ रुद्राभिषेक संपन्न होगा। इसके बाद भगवान शिव की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
भक्तिमय गीतों की प्रस्तुति और शायरी प्रतियोगिता रहेंगी खास
दोपहर 12 बजे से महाशिवरात्रि जागरण ग्रुप द्वारा भक्तिमय गीतों की सुंदर प्रस्तुति होगी, जो श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी।
रात 10 बजे से दुय्यमशायरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें
- बालाघाट (हट्टा) की प्रसिद्ध गायिका आरती दमाहे
- सिवनी (बरघाट) जिले की प्रसिद्ध गायिका दीपिका तुरकर
अपनी मधुर शायरी प्रस्तुत करेंगी।
मेला स्थल पर सभी तैयारियां पूर्ण
इस पर्व को भव्य और व्यवस्थित रूप देने के लिए मेला स्थल समिति द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में मेले में शामिल होने का आग्रह किया गया है, ताकि यह पावन अवसर और भी दिव्य और भक्तिमय बन सके।
अभय वाणी अखबार से
संवाददाता – प्रहलाद गजभिये