मोतीघाट, 26 फरवरी 2025 (बुधवार):

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर, बरघाट रोड, मोती नाला में भव्य धार्मिक आयोजन किए जाएंगे।

🌿 कार्यक्रम विवरण:
🔸 प्रातः 5:00 बजे - मंगला आरती
🔸 प्रातः 10:00 बजे - समिति के सदस्यों द्वारा सामूहिक रुद्राभिषेक
🔸 पूर्ण दिवस एवं रात्रि - चार पहर की विशेष पूजा-अर्चना एवं अभिषेक
🔸 27 फरवरी 2025 (गुरुवार) प्रातः 10:00 बजे - हवन का आयोजन, जिसे मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित हेमंत त्रिवेदी जी एवं पंडित प्रीतम शर्मा जी द्वारा संपन्न कराया जाएगा।
🔸 शाम 7:00 बजे - भगवान भोलेनाथ का दिव्य श्रृंगार, भव्य महा आरती एवं महाप्रसाद वितरण।

मंदिर समिति सभी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में पधारने का अनुरोध करती है ताकि इस दिव्य आयोजन का लाभ उठा सकें।

👉 रुद्राभिषेक करवाने हेतु मंदिर के पुजारी जी से संपर्क करें।

🕉️ आयोजक:
श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर समिति (मोतीघाट)

Previous Post Next Post