नरसिंहपुर25 फरवरी 2025महाशिवरात्रि पर्व जिले के गाडरवारा स्थित डमरूघाटी में मेला का भव्य आयोजन किया जायेगा। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आना होता है। इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन नरसिंहपुर द्वारा सुरक्षा व्यवस्था व सुगम यातायात की माकूल व्यवस्था की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार महाशिवरात्रि पर्व पर डमरूघाटी गाडरवारा में भरने वाले मेले की संपूर्ण व्यवस्था में 100 से अधिक पुलिस अधिकारी- कर्मचारियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा 8 पुलिस मोबाइल द्वारा क्षेत्र मे लगातार पेट्रोलिंग की जायेगी। चोरों, असमाजिक तत्वों व मनचलो पर कार्यवाही के लिए सादी वर्दी में पुलिस बल तैनात रहेगी। इस दौरान 40 सीसीटीव्ही कैमरों से निगरानी रखी जायेगी। पुलिस प्रशासन नरसिंहपुर द्वारा आवागमन को सुगम बनाने के लिए यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था की गई है। नरसिंहपुर से सांईखेड़ा- पिपरिया की ओर जाने वाले टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर वाहन नारगीकल्याणपुर, एनटीपीसी-  गाडरवारा बाईपास से, तेंदूखेड़ा से गाडरवारा शहर की ओर जाने वाले टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर वाहन उदयपुरा- सांईखेड़ा से, तेंदूखेड़ा से करेली की ओर जाने वाले टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर वाहन अट्ठाईसा पेट्रोल पंप- कौड़िया से और तेंदूखेड़ा से नरसिंहपुर जाने वाले वाहन राजमार्ग से होते हुए जायेंगे।
      
इसी तरह आमगांव नाका से आने वाले ऑटो बोदरी चौराहे तकनगर की ओर से आने वाले ऑटो नये बस स्टैंड तक और नगरजनों एवं ऑटो चालकों से स्टेशन से पलोटनगंज, राठी तिराहा, आमगांव नाका से बोदरी चौराहे तक आ सकेंगे। ऑटो चालक यहां सवारियां उतारकर और लेकर इन्ही पॉइंट्स से वापस जायेंगे। बोदरी चौराहे से महाकाल तिराहा एवं चुंगी नाका से तिराहा तक ऑटो पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे।
      
वाहन पार्किंग के लिए करेली की ओर से डमरूघाटी मेले मेँ आने वाले वाहनों के लिए बिजासेन माता मंदिर के पास एवं मजार के सामनेतेंदूखेड़ा की ओर से डमरूघाटी मेले मे आने वाले वाहनों के लिए विट्ठल भवन के पास और गाडरवारा की ओर से डमरूघाटी मेला आने वाले वाहनों के लिए ज्योति हॉस्पिटल के पीछे व्यवस्था की गई हैं।
       
दर्शनाभिलाषियों को शक्कर नदी में मुख्य पुल के दोनों तरफ निर्मित अस्थाई पुल पैदल आवागमन के लिए बनाए गए हैं। जिन पर वाहनों का आवागमन वर्जित रहेगा। मेला स्थल प्रतिबंधित क्षेत्र में पाए जाने वाले भारी वाहन एवं चार पहिया वाहनो के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जायेगी।

أحدث أقدم