सिवनी 25 फरवरी 25/ प्रत्येक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित होने वाली जिलास्तरीय जनसुनवाई  कलेक्टर सुश्री संस्‍कृति जैन की अध्यक्षता में आयोजित‍ हुई। जनसुनवाई  में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नवजीवन विजयअपर कलेक्टर श्री सी एल चनापअपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खण्डायत, संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रियंका वर्मा सहित सभी विभाग प्रमुखों की उपस्थिति रही।

            जिलास्तरीय  जनसुनवाई में तहसील बरघाट ग्राम पिंडरई निवासी मीना लांजेवार द्वारा लाड़ली बहना योजना एवं उज्जवला गैस का लाभ दिलाए जाने विषयक, तहसील सिवनी ग्राम बोरदई निवासी कविता सोनकेशरिया द्वारा मकान का कब्जा दिलाए जाने, तहसील सिवनी ग्राम बम्हनी निवासी रमेश चंद्रवंशी द्वारा उचित मूल्य दुकान से राशन दिलाए जाने, तहसील घंसौर ग्राम गोरखपुर निवासी पन्नुलाल यादव द्वारा झाबुआ पावर प्लांट में रोजगार दिलाए जाने, सिवनी निवासी थानसिंह बंदेवार द्वारा मकान का पट्टा प्रदाय किए जाने, तह सिवनी ग्राम कोठिया निवासी यज्ञ नारायण दीक्षित द्वारा नियम विरूध्द नहर के पानी की रसीद काटने, ग्राम कमकासुर निवासी नर्मदा सनोड़िया द्वारा भूमि से अवैध कब्जा हटवाने, गांधी वार्ड सिवनी निवासी सियावती बाई द्वारा परिवार समग्र आईडी में नाम जुड़ाने, तहसील लखनादौन ग्राम धनककड़ी निवासी हीरालाल सेन द्वारा मकान क्षतिपूर्ति की राशि दिलाने, गुरूनानक वार्ड सिवनी निवासी फैयाज खान द्वारा मोहल्ले में पेयजल एवं साफ-सफाई व्यवस्था कराने,  तहसील लखनादौन ग्राम बाम्हनवाड़ा निवासी कमल साहू द्वारा कृषक सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाए जाने, ग्राम बरसला निवासी अमरसिंह ठाकुर द्वारा रहवासी क्षेत्र में अवैध रूप से मोबाईल टावर लगाने की शिकायत विषयक, ग्राम सापापार मुंगवानी निवासी कोमल यादव द्वारा कर्मकार मण्डल का कार्ड बनाऐ जाने, ग्राम खमरिया निवासी योगेंद्र गिरी एवं ग्रामीण जनों द्वारा ग्राम स्थित प्रचीन शिव मंदिर के तालाब का जीर्णोध्दार कराने विषयक सहित कुल 112 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार कार्यवाही कर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर सुश्री संस्‍कृति जैन ने संबंधित विभागाधिकारियों को दिए।                

Previous Post Next Post