शनि मंदिर में महाशिवरात्रि पर पार्थिव शिवलिंग का होगा विशेष अभिषेक पूजन
सिवनी :- श्री सिद्ध शनि धाम ट्रस्ट मंदिर पलरी टेकरी सीलादेही में आज 26 फरवरी बुधवार को 10:00 बजे से भूतभावन महादेव का अभिषेक एवं पूजन सहित भक्तिपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है । महाशिवरात्रि के पवन अवसर पर रुद्राक्ष के वृक्ष के नीचे पर्थिव् शिवलिंग का विशेष अभिषेक किया जाएगा । अत: आप सभी सनातनी धर्म प्रेमी बंधुओं से मंदिर समिति ने अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर धर्म लाभ अर्जित करने का आग्रह किया है । कार्यक्रम महंत रामपुरी जी महाराज शिवप्रसाद मिश्रा द्वारा संपन्न कराया जायेगा, आयोजन के दौरान सन्तोष अग्रवाल, भारत सनोडिया भंडारा एवं विकास एवं मासिक सहयोग समिति एवं सभी ट्रस्ट के पद अधिकारी एवं समस्त सदस्यगण श्रद्धालुजन उपस्थित रहेंगे ।
सिवनी :- प्राचीन सूर्य मंदिर टैगोर वार्ड मे 26 फरवरी दिन बुधवार महा शिवरात्रि के अवसर पर भगवान सूर्य देव का ब्रह्म मुहूर्त में अभिषेक पूजन पश्चात पंडित अभिषेक तिवारी द्वारा रुद्राक्ष के वृक्ष के नीचे भगवान भोलेनाथ का वैदिक विधि विधान से अभिषेक हवन पूजन किया जाएगा । महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सूर्य मंदिर में विशेष पूजन का क्रम दिनभर प्रारंभ रहेगा और धार्मिक आयोजन किये जायेंगे ।
मंदिर समिति द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक प्रात:6:30 बजे प्रारंभ होगा
इस अवसर पर ट्रस्टी संतोष अग्रवाल द्वारा समस्त सनातनी धर्म प्रेमियों से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की गई