सिवनी :- संगठन ने जो जिम्मेदारी दी मुझे दी है उसमें एक एक कार्यकत्र्ता का साथ जरूरी है और हम सब मिलकर एक एक बूथ को मजबूत करने का संकल्प लें, केवलारी विधानसभा क्षेत्र को भाजपा का अभेद्य गढ़ बनाने के लिये पूरी ताकत से जुटने की आवश्यकता है और हम सब मिलकर इसे मजबूती प्रदान करेंगे। उक्ताशय की बात भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती मीना बिसेन ने केवलारी विधानसभा के अपने प्रथम प्रवास के दौरान उगली, छींदा केवलारी एवं कान्हीवाड़ा मंडलों के कार्यकत्र्ताओं एवं उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुये कही । श्रीमती मीना बिसेन आज गुरूवार को भाजपा जिलाध्यक्ष बनने के पश्चात प्रथम बार प्रवास पर पहुँची थी उनका मंडलों में गर्मजोशी के साथ स्वागत सत्कार हुआ । उनके साथ केवलारी विधानसभा के पूर्व विधायक राकेश पाल सिंह एवं जिले के पदाधिकारी साथ थे ।
श्रीमती बिसेन ने मंडलों में बूथ कार्यकत्र्ताओं का सम्मान करते हुये कहा कि भाजपा को विश्व का सबसे बड़ा राजनैतिक दल बनाने में बूथ के कार्यकत्र्ताओं की भूमिका महत्वपूर्ण है । बूथ के कार्यकत्र्ता ही अपने बूथों में निरंतर काम करते हुये भाजपा को सत्ता के शीर्ष तक पहुँचा रहे है, उन्होंने बूथ के कार्यकत्र्ताओं का इस बात के लिये धन्यवाद दिया कि उन्होंने कठिन परिश्रम से बूथों में कमेटियों का गठन किया है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इन समितियों को सक्रिय कर हर बूथ को इतना मजबूत करें कि कोई ताकत बूथ में भाजपा को परास्त न सके । श्रीमती बिसेन ने कहा कि सरकार की योजनाओं का हर पात्र व्यक्ति को लाभ दिलाएँ ।
श्रीमती बिसेन के प्रथम प्रवास पर साथ चल रहे पूर्व विधायक राकेश पाल सिंह ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सरकार की कल्याणकारी योजनाओ के माध्यम से हर पात्र व्यक्ति को लाभ दिलाने के लिये हर कार्यकत्र्ता सहयोगी बने । श्री पाल ने कहा कि नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्रीमती बिसेन के नेतृत्व में कार्यकत्र्ता पूरे उत्साह से काम कर भाजपा को मजबूत करेंगे । श्रीमती बिसेन के सहज सरल स्वाभाव में कार्यकत्र्ताओ ंसे काम करने का जादू है और हमारी जिलाध्यक्ष सभी की समस्याओं को ध्यान से केवल सुनती नही है उसका निराकरण भी करती है ।
श्रीमती बिसेन के केवलारी विधानसभा में गुरूवार को हुये प्रवास के दौरान जिला भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व जिलाध्यक्ष वेदसिंह ठाकुर, आलोक दुबे, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष संतोष अग्रवाल, प्रदीप राय, आनंद शर्मा, श्रीराम ठाकुर, महामंत्री अजय डागोरिया, जिला मंत्री निर्मला ठाकुर, वरिष्ठ नेता देवीसिंह बघेल , मदन चौरसिया, मुकेश बधेल, नरेंद्र ठाकुर, अभिषेक दुबे, राजू यादव, कपिल पांडे, अतीत बिसेन, समीर ठाकुर, राज ठाकुर, शिव सनोडिया , दामोदर शुक्ला, त्रयंबक शरण मिश्रा, संजय उइके, उर्मिला उइके, रंजीत ठाकुर, सुजान बधेल , शिव चौधरी, डॉ अविनाश तिवारी, मंडलों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी कार्यकत्र्ता एवं बूथों के कार्यकत्र्ताओं सहित वरिष्ठ जन एवं आम जन उपस्थित रहे ।