सिवनी 11 फर. प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के मेले में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं का रेला कम होने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है. राष्ट्रीय राजमार्ग से प्रतिदिन प्रयागराज कुंभ मेला में आस्था की डुबकी लगाने लाखों तीर्थ यात्रियों का आना-जाना लगा हुआ है जिनके सफर में कुकलाह स्थित श्री नमिउण पार्श्‍वनाथ जैन श्‍वेताम्बर मणिधारी तीर्थ सहायक बन रहा है.

उक्ताशय की जानकारी देते हुए तीर्थ प्रबंधन ने बताया कि कुंभ के प्रारंभ होने के साथ ही परम पूज्य खरतरगच्छाचार्य श्री जिन पीयूष सागर जी म.सा. की सद् प्रेरणा से ग्राम कुकलाह स्थित श्री नमिउण पार्श्‍वनाथ जैन श्‍वेताम्बर मणिधारी तीर्थ में प्रतिदिन जबलपुर रोड से प्रयागराज जा रहे तीर्थयात्री जो कि कई किलोमीटर का सफर करके आ रहे हैं उनकी सुविधा में दिन-रात विश्राम करने एवं खाने की व्यवस्था यहाँ पर निस्वार्थ सेवाभाव से की जा रही है.
أحدث أقدم