सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में काला दिवस मनाया जाएगा एवं शाम 4 बजे ज्ञापन सौंपा जाएगा - परमानंद डेहरिया, प्रांताध्यक्ष
श्री विजय कुमार "बंधु" राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व एवं नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के राष्ट्रीय आह्वान पर सम्पूर्ण भारत में यूपीएस के खिलाफ काला दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान माननीय प्रधानमंत्री महोदय एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय, मध्यप्रदेश शासन से मांग की जाएगी कि प्रथम नियुक्ति दिनांक से सेवा अवधि की गणना कर ग्रेच्युटी प्रदान करें एवं पुरानी पेंशन बहाल करें। इसके लिए श्रीमान कलेक्टर महोदय के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जाएगा। साथ ही, शिक्षक, कर्मचारी एवं अधिकारियों की स्थानीय समस्याओं का ज्ञापन भी कलेक्टर महोदय को सौंपा जाएगा।
यूपीएस स्कीम के विरोध में व्यापक असंतोष
ज्ञातव्य हो कि केन्द्र सरकार ने 24 जनवरी 2025 को यूपीएस स्कीम लागू करने का नोटिफिकेशन जारी किया है, जो 1 अप्रैल 2025 से केन्द्रीय शिक्षक, कर्मचारी एवं अधिकारियों पर लागू की जा रही है। इसका मेमोरेंडम पीएफआरडीए द्वारा जारी किया गया है।
विशेषज्ञों के अनुसार, यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) एनपीएस से भी अधिक हानिकारक है, जिसमें कई खामियां हैं। इसका विरोध भारत के विभिन्न विभागों के एनपीएसधारी शिक्षक, कर्मचारी एवं अधिकारी 24 अप्रैल 2025 से कर रहे हैं।
भारत के आर्थिक विशेषज्ञों ने इस स्कीम को अहितकारी बताया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस पर विस्तृत डिबेट हो चुकी हैं। इस स्कीम में कर्मचारी की जमा राशि को सरकार अपने नियंत्रण में लेना चाहती है। स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद ही पेंशन लागू होगी, जो शेयर बाजार आधारित होगी, और इसमें निवेश की गई राशि की कोई गारंटी नहीं होगी। हाल ही में, शेयर बाजार में भारी गिरावट के कारण कर्मचारियों को लाखों का नुकसान हुआ है।
28 मार्च 2025 को सिवनी में हुई बैठक
दिनांक 28 मार्च 2025 को मध्यप्रदेश अधिकारी, कर्मचारी संयुक्त मोर्चा सिवनी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी विभागों के शिक्षक, कर्मचारी एवं अधिकारियों से अपील की गई कि वे अपने कार्यस्थल पर काली पट्टी बांधकर ड्यूटी करें। साथ ही, स्वयं की फोटो सोशल मीडिया पर टैग कर प्रधानमंत्री महोदय को संबोधित करें।
01 अप्रैल को विरोध प्रदर्शन एवं ज्ञापन सौंपने की योजना
दिनांक 1 अप्रैल 2025 को शाम 4:00 बजे सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं अधिकारी डॉ. भीमराव अंबेडकर प्रतिमा, अंबेडकर चौक, सिवनी पर एकत्रित होंगे एवं जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपेंगे।
सभी विभागों के शिक्षक, कर्मचारी एवं अधिकारियों से अपील
सभी संगठनों के जिला अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों ने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करने की अपील की है।
अपीलकर्ता:
आशीष त्रिपाठी - जिलाध्यक्ष, म.प्र. अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा
अरुण सैनी
सुभाष बघेल - जिलाध्यक्ष, म.प्र. कर्मचारी कांग्रेस
नरेंद्र मिश्रा - जिलाध्यक्ष, म.प्र. शिक्षक कांग्रेस
राजेंद्र बघेल
साजिद खान
चित्तोण सिंह कुशराम
महेंद्र कांटेवार
विपनेश जैन
कमलेश परिहार
संतोष सूर्यवंशी
सभी संगठनों के पदाधिकारियों ने उपस्थिति की अपील की है।