कान्हा मुक्की मे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन 05 मार्च को
- बंजारटोला ताज़ सफारी रिसोर्टस एवं हैदराबाद ओमेगा हॉस्पिटल जबलपुर का संयुक्त आयोजन
- ह्रदय रोग विशेषज्ञ , स्त्री रोग विशेषज्ञ सहित सभी बीमारियों का किया जाएगा निशुल्क चिकित्सा परामर्श
- चयनित मरीजों का आयुष्मान योजना के अंतर्गत जबलपुर मे कराया जाएगा निशुल्क उपचार
कान्हा बंजारटोला ताज़ सफारी रिसोर्ट मुक्की एवं हैदराबाद ओमेगा हॉस्पिटल जबलपुर के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क हृदय रोग, स्त्रीरोग एवं अन्य सभी बीमारियों का जांच एवं उपचार शिविर का आयोजन दिनांक 05 मार्च 2025 को 10 बजे से शाम 4 बजे तक बंजारटोला ताज़ सफारी रिसोर्ट मुक्की में आयोजित किया गया है। जिसमे शिविर मे उपस्थित होने वाले सभी मरीजों का निशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा।
शिविर मे उपस्थित मरीजों की निशुल्क हृदय की जांच, ईसीजी, इको,एवं ब्लड शुगर की निशुल्क की जाएगी ।
ताज सफारी रिसोर्ट के परामर्श चिकित्सक डॉ अंकित असाटी एवं ओमेगा हॉस्पिटल जबलपुर के मार्केटिंग हेड सोनिया शुकुल ने संयुक्त रूप से बताया कि शिविर में चिन्हित मरीजों का आयुष्मान योजना के अंतर्गत निशुल्क उपचार जबलपुर में किया जाएगा। उनके द्वारा क्षेत्र की जनता से निवेदन किया गया है की इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन 05 मार्च को पहुंचकर अपनी जाँच कराये।