नपाध्यक्ष ने ली जलप्रदाय शाखा की समीक्षा बैठक
पुरानी पाईप लाईन होगी बंद, टिल्लू पंप से पानी खिंचा तो होगी सख्त कार्यवाही
बालाघाट। नगर पालिका परिषद बालाघाट द्वारा शहरी क्षेत्र में जलप्रदाय की व्यवस्थाओं और तैयारियों को लेकर नपाध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर जलप्रदाय सभापति समीर जैसवाल,कमलेश पांचे,वकील वाधवा के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें शाखा के संबंधित उपयंत्री ज्योति मेश्राम,प्रभारी शिव भास्कर व सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया कि ग्रीष्मकाल के लिये अलर्ट मोड पर रहे और सुधार कार्य तथा जल प्रदाय से जुड़ी कोई भी शिकायतें आने पर तत्काल कार्यवाही की जानी चाहिये। उन्होंने बताया कि नगरीय प्रशासन विभाग के आदेश पर पुरानी पाईप लाईन जल्द ही बंद की जानी है साथ ही नई पाइप लाइन से अंतिम छोर तक पानी पूरी गति व समय से पहुँचे साथ ही वाल मैनेजमेंट ठीक तरह से हो, दोनों वक्त निथ्चित समय में जलप्रदाय किया जाए,सभी पार्षदगणों को विश्वास में लेकर समय निर्धारण किया जाये किसी भी जरूरी कार्य को करने के लिये अगर जलप्रदाय बाधित किया जाता है तो सम्बंधित पार्षद व वार्डवासियों को इसकी सूचना पूर्व से ही दी जाये, जहाँ भी बगैर टोटी लगे नल बहते हुए पाये जायें उन्हें बंद करने की कार्यवाही की जाए, जबकि पानी अधिक लेने वालों को देखते हुए टिल्लू पंप का उपयोग करने वालों लोगों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।
ग्रीष्मकाल को लेकर नपा द्वारा कार्ययोजना तैयार की गई है जिसे लेकर नपाध्यक्ष श्रीमती ठाकुर ने कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिये और जलप्रदाय शाखा से जुड़ी आवश्यक तैयारियों को पूर्ण करने को कहा। नपाध्यक्ष ने कहा कि परिषद के जितने भी पानी टेंकर है उसे दुरूस्त रखा जाये। पुराने टेंकरों में पेटिंग कराये जाये और मापदण्ड के हिसाब से सुधार कार्य हो। त्यौहारों में होने वाले भण्डारों व विवाह समारोहों में टैण्कर समय पर उपलब्ध होना भी सुनिश्चित करें, शहर में कहीं भी नल कनेक्शन संयोजन का कार्य बिना नगरपालिका की अनुमति के रोड काटने का कार्य नहीं किया जायेगा क्योंकि इससे बने हुए सड़क मार्ग ख़राब होते है इसका विशेष ध्यान रहे।साथ नपा या अन्य विभागों के द्वारा करवाए जाने वाले निर्माण कार्यों के दौरान खुदाई के लिये जेसीबी का उपयोग ना अगर हो रहा है तब हमारे जलप्रदाय शाखा के कर्मचारी उपस्थित रहें जिससे पानी की पाइपलाइन या वाल क्षतिग्रस्त ना हों ,उन्होंने बताया कि नगरीय प्रशासन विभाग के दल ने बीते दिनों बालाघाट में वॉटर सप्लाय को लेकर जांच की थी जिसमें आदेशित किया है कि पुरानी पाईप लाईन को बंद किया जाये इस हेतु तैयारियां जारी रखें और स्वच्छता वाहनों के माध्यम से नगरवासियों को पुरानी पाईप लाईन बंद होने की सूचना लगातार प्रेषित की जाये जिससे पुरानी पाइप लाइन पर निर्भर परिवार नगर पालिका में सूचना देकर नई लाईन से नल कनेक्शन लें सकें जिससे आगामी दिनों में इसे बंद करने की कार्यवाही पूर्ण हो सके। उन्होंने कहा कि फिल्टर प्लांट में सुरक्षा की दृष्टि से बाउण्ड्रीवॉल एवं गेट लगाने निर्माण कराया जाये। भटेरा आरओबी निर्माण कार्य होना है जिसके लिये पाईप लाईन सिफ्टिंग करने का फाईनल प्रारूप प्रस्तुत किया जाये।
टिल्लूपंप से पानी खिंचने पर होगी सख्त कार्यवाही
नपाध्यक्ष ने नगरवासियों से आग्रह किया है कि ग्रीष्मकाल को लेकर अभी से सतर्कता है किंतु यह देखने में आ रहा है कि ठण्ड के मौसम जहाँ पर्याप्त फोर्स था या नल आने के 5-10 मिनट पर्याप्त फोर्स से पानी आता है फिर फोर्स कम होने लगता है जिससे यह महसूस किया जा रहा है कि टिल्लू पम्प का उपयोग कर अधिक पानी लेने का प्रयास कुछ लोगों के द्वारा किया जाता है जिससे भी अनेक क्षेत्रों में पानी फोर्स की समस्या का सामना करना पड़ रहा है इसकी वजह शहर में कई स्थानों पर टिल्लू पंप का उपयोग कर सरकारी नल कनेक्शन से पानी खिंचा जा रहा है और कई स्थानों पर प्रेशर कम हुआ है। इस हेतु तय किया गया है कि नपा का निगरानी दल टिल्लू पंप का उपयोग करते पाये जाने पर सख्त कार्यवाही करेगा और मामला भी दर्ज किया जा सकता है तथा टिल्लूपंप की जब्ती बनाकर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जायेगा। इसलिए किसी भी प्रकार की कानूनी कार्यवाही व असुविधा से बचने के लिये जो नगरवासी टिल्लू पंप का उपयोग करते है जनहित में यह कार्य ना करें। इसके साथ ही ग्रीष्मकालीन तैयारियों में अनेक विषयों पर नपाध्यक्ष व सभापतियों ने जलप्रदाय शाखा को निर्देशित किया और त्वरित रूप से कार्ययोजना पर अमल करने को कहा है।साथ ही आमजनों से जल संरक्षण करने में सहभागी होने की अपील कर कहा कि नलों को खुला व अनावश्यक पानी व्यर्थ ना बहनें दें जल है तो कल है, जल ही जीवन है इसकी महत्वता को हम सभी समझें और जलसंरक्षण व जनहित में सहयोग दें ।