जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्राम पंचायत पचामा में प्राचीन बावड़ी में हुआ श्रमदान
ग्राम पंचायत पचामा, भटरा में आयोजित हुई ग्राम चौपाल
नरसिंहपुर, 31 मार्च 2025. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में जल गंगा संवर्धन अभियान 30 जून तक चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिले में 30 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल संरचनाओं से जुड़े कार्य किये जायेंगे।
इसी क्रम में मप्र जनअभियान परिषद नरसिंहपुर के तत्वावधान में चीचली विकासखंड के सेक्टर क्रमांक दो बसुरिया के ग्राम पंचायत पचामा में स्थित प्राचीन बावड़ी में स्वच्छता के साथ श्रमदान किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत पचामा, भटरा में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्राम चौपाल आयोजित की गई।
जिला समन्वयक मप्र जनअभियान परिषद श्री जयनारायण शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत पचामा में स्थित प्राचीन बावड़ी में नवांकुर संस्था हरदौल, जन सेवा समिति बसुरिया, जन शक्ति सेवा समिति उकासघाट, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति भमका के तत्वाधान में स्वच्छता के साथ श्रमदान किया गया। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी- कर्मचारी, समाजसेवी और नागरिक बड़ी संख्या में सहभागिता की। जन शक्ति सेवा समिति अध्यक्ष श्री रामकृष्ण राजपूत ने बताया कि जल संरक्षण व संवर्धन, भूमिगत जल में वृद्धि, पशु- पक्षियों को पीने का पानी, गर्मी में जल की उपलब्धता सुनिश्चित हो। इसके लिए प्राचीन बावड़ी में श्रमदान किया जा रहा है।
आयोजित चौपाल में जनपद अध्यक्ष श्रीमती राधा बाई ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान में सभी की सहभागिता अनिवार्य है। उन्होंने सभी से इस अभियान में जुड़ने की अपील की। ग्राम पंचायत सरपंच भवानी प्रसाद जुदेव राजा साहब ने बताया कि यहां तीन- चार फुट पर जल बना रहता है। वही वृक्ष मित्र संस्था से श्री योगेन्द्र सिंह ने जल संरक्षण महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि आज यदि हम सभी ने जल का संरक्षण नहीं किया, तो आने वाले भविष्य में हम सभी को जल संकट का सामना करना पड़ेगा। नवांकुर संस्था सचिव श्री रामेश्वर वर्मा ने जल गंगा संवर्धन अभियान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत जिले में जल संरक्षण व संवर्धन की दिशा में विभिन्न कार्य किये जा रहे हैं।
इस अवसर पर श्री शिवम राय, श्री लीलाधर वर्मा, श्री धनराज विश्वकर्मा, श्री खुमान सिंह नगपुरिया, श्री ओपी वर्मा, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति भमका अध्यक्ष श्रीमती नीरू राजपूत, हरदौल जन सेवा समिति बसुरिया के सचिव श्री रामेश्वर वर्मा, कवि श्री उमाशंकर राय, ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के श्री लीलाधर वर्मा, श्री रितेश मेहरा, श्री कमलेश मेहरा, श्री चंद्रकांत गढ़वाल, श्री परमानंद वर्मा, श्री गुलाब पटेल, श्री पुरुषोत्तम साहू, श्री जमना प्रसाद साहू, श्रीमती संध्या वर्मा, श्री स्वप्निल बड़ारया, श्री दशरथ श्रीवास और नागरिक मौजूद थे।