सिवनीे:-   हिन्दु नव वर्ष पर्व के शुभारंभ के अवसर पर सिवनी नगर के पालिटेक्रिक ग्राउंड से सकल सनातन समाज ने भव्य महारैली निकाली जिसमें भारी उत्साह के साथ जनमानस शामिल हुआ। रैली का नगर भ्रमण के दौरान जगह जगह ऐतिहासिक स्वागत हुआ । सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन ने मातृशक्ति की उपस्थिती में भारत माता के पूजन एवं आरती की यहाँ विधायक श्री राय का आयोजन समिति ने साफा पहनाकर सम्मान किया । इस अवसर पर सिवनी विधायक श्री राय ने समस्त जिलेवासियों को नववर्ष, चेटीचंड, एवं नवरात्रि की शुभकामनाएँ दी इसके पश्चात महारैली प्रारंभ हुई । रैली के शुक्रवारी पहुंचने पर सिवनी विधायक दिनेश राय ने भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती मीना बिसेन सहित गणमान्य नागरिका की उपस्थिती में विधायक ने निर्मित पंचमुखी हनुमान मंदिर प्रवेश द्वारा का लोकार्पण किया । आयोजित रैली में मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण मंत्री प्रहलाद पटेल शामिल हुये उन्होंने नववर्ष की शुभकामनाएँ देते हुये सिवनी विधायक को आयोजन को भव्य बनाने के लिये बधाई दी । इस रैली में  नगर के गणमान्य नागरिक,धार्मिक,  सामाजिक, सांस्कृतिक संगठनों, मातृशक्ति ने बढ़चढ़ कर भाग लिया ।

,
 पूरे नगर में भगवा रंग की पवित्रता नव वर्ष के उत्साह को द्विगुणित करते रही । शक्ति उपासना के पर्व चैत्र नवरात्र का भी आज प्रथम दिन होने से अधिकांश सहभागिता करने वाले पवित्र भक्ति भाव से माता रानी के मंदिरों में दर्शन कर यहाँ उपस्थित हुये थे । बड़ी संख्या में उपस्थित मातृशक्ति के साथ सभी ने भारत माता का पूजन और आरती  की ।  रैली प्रारंभ होने के पूर्व व्यवस्था में लगे व्यक्तियों द्वारा रैली को व्यवस्थित और निर्धारित मार्ग की जानकारी वाली सूचनाएँ प्रसारित की इसके पश्चात रैली का शुभारंभ हुआ ।
प्रात: 10 बजे के पूर्व ही पालिटेक्रिक मैदान में रैली में शामिल होने वाले उत्साही युवाओं, मातृशक्ति एवं आमजनों की उपस्थिती सुनिश्चित होने लगी और यह उपस्थिती 10 बजने के साथ ही विशाल रूप ले चुकी थी । रैली के प्रति आमजनों में भारी उत्साह दिखाई दे रहा था । यहाँ बता दें कि नगर में पिछले कुछ दिनों से दो रैली निकलने की तैयारियाँ प्रारंभ थी परंतु इन दोनों रैलियों को एक ही स्थान से निकालने के लिये सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन ने संबंधितो से चर्चा की और नगर की गरिमा के अनुरूप एक ही स्थान से रैली का आयोजन सुनिश्चित कराया तथा इस रैली को भव्यता के साथ निकालने के लिये अपनी टीम के साथ पूरी ताकत झौंक दी,  परिणाम स्वरूप आज की रैली ऐतिहासिक रही इस रैली में मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण मंत्री प्रहलाद पटेल सहित नगर के गणमान्य नागरिको,धार्मिक,  सामाजिक, सांस्कृतिक संगठनों, मातृशक्ति ने बढ़चढ़ कर भाग लिया । रैली का नगर के चौक चौराहो में ेके आमजनों ने पुष्पवर्षा का स्वागत किया । रैली में रामदल ने अपनी उल्लेखनीय उपस्थिती दर्ज कर रामदरबार की झांकी को भी शामिल किया जो विशेष आकर्षण का केन्द्र रही ।

सिवनीे:-   प्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम विभाग मंत्री प्रहलाद पटेल हिन्दु नववर्ष की महारैली के साथ ही अन्य शासकीय कार्यक्रमों में शामिल होने सिवनी पहुँचे थे । सिवनी पहुँचने पर उन्होंने अपने निर्धारित कार्यक्रमों में सहभागिता करने पश्चात जिला भाजपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष अग्रवाल के प्रतिष्ठान होटल बाहुबलि पहुँचकर भाजपा के वरिष्ठजनों से भेंट की । उन्होंने पार्टी के उपस्थित नेताओं एवं कार्यकत्र्ताओं को बताया कि केन्द्र और प्रदेश की सरकार देश और प्रदेश के खुशहाली के लिये निरंतर काम कर रही है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर है । श्री पटेल ने सभी को नववर्ष एवं चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएँ दी । इस अवसर सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन, बरघाट विधायक कमल मर्सकोले, वरिष्ठ नेता वेदसिंह ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष संतोष अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे । 

Previous Post Next Post